संदिग्ध हालत में महिला हुई लापता, 1 साल पहले हुई थी शादी

संदिग्ध हालत में महिला हुई लापता, 1 साल पहले हुई थी शादी

करनालः हरियाणा के करनाल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां असंध गांव में पति से झगड़े के बाद मायके आयी एक विवाहित युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई। बताया जा रहा है कि महिला की शादी को करीब 1 साल हुआ था और अब 10 दिन से मायके में थी। परिजनों ने आसपास में तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी शादीशुदा है। उसका किसी बात को लेकर उसके पति से झगड़ा हो गया था।

इसके बाद उसने उसे कॉल भी किया था। मामला शांत हो जाए, इसलिए उसने अपनी बेटी को अपने घर पर बुला लिया था। पिता ने बताया कि बीती 9 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे वह अचानक घर से बिना बताए कही चली गई। हमने सोचा कि वह वापस आ जाएगी, लेकिन जब देर शाम तक भी वह नहीं लौटी तो चिंता हुई। उसके फोन पर कॉल किया गया तो फोन बंद आया। शिकायतकर्ता ने बताया कि शाम को ही तलाश शुरू की गई थी।

बस स्टैंड, अस्पताल, करनाल बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अनेक स्थानों पर सर्च किया गया, लेकिन वह नहीं मिली। फिर रिश्तेदारों के पास कॉल किया गया और पता किया गया कि क्या उनकी बेटी उनके घर आई है, लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही जवाब मिला, वह यहां नहीं आई। परिजन अपनी बेटी को तलाश करके थक चुके थे, शायद ही कोई ऐसी जगह बची हो जहां उन्होंने उसे तलाश नहीं किया, लेकिन कोई भी पता नहीं चल पाया। एक सप्ताह बाद परिजनों ने असंध थाना में अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की हाइट 5 फुट 5 इंच है, और उसने गुलाबी सूट, क्रीम कलर की पजामी व पांव में चप्पल डाले हुए है। जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि विवाहिता के लापता होने की शिकायत मिली है। गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।