Girlfriend के खर्च उठाने के चक्कर में स्टूडेंट बने स्नैचर, देखें वीडियो

Girlfriend के खर्च उठाने के चक्कर में स्टूडेंट बने स्नैचर, देखें वीडियो

1 घंटे में पुलिस ने आरोपी किए काबू

पंचकूलाः टैक्सी कार लूट की वारदात की गुत्थी को पुलिस ने 1 घंटे में सुलझा लिया है। जांच दौरान पता चला है कि क्लब में पार्टी और गर्लफ्रेंड के खर्च उठाने के चक्कर में दोनों आरोपी स्नैचर बन गए। पंचकूला पुलिस के एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज नें टैक्सी कार लूट की वारदात के मामलें में प्रैस कान्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह व उसकी टीम नें टैक्सी कार लूट की वारदात को करीब 1 घंटे में सुलझा लिया है। डिटेक्टिव स्टाफ ने वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान पंकज पुत्र यशपाल वासी गाँव उदीपुर टीना जिला पठानकोट पंजाब तथा गुरदीप सिंह पुत्र मंगल सिंह वासी गांव बोपर सैदा जिला गुरदासपुर पंजाब के रुप में हुई। 

जानकारी के मुताबिक पीडित व्यक्ति अकिंत वासी सेक्टर 28 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह टैक्सी कार चलाता है और दिनांक 04.09.2023 को सुबह करीब 3.30 ए.एम पर जीरकपुर मौजूद था तभी आनलाईन इन ड्राईव एप के माध्यम से उसके पास किराये हेतु एलर्ट मिला और तभी एक व्यक्ति नें फोन करके कहा कि पप्पी ढाबा के सामनें आ जाओ। जैसे ही पीड़ित व्यक्ति अपनी डिजायर टैक्सी लेकर वहा पहुंचा। इस दौरान उसे वहां पर 2 व्यक्ति मिलें। जिनमें एक व्यक्ति आगे की सीट पर बैठ गया और दूसरा व्यक्ति पीछे की सीट पर बैठ गया। जैसे ही गाड़ी पिंजौर रेलवे फाटक के पास पहुंची तो तभी पीछे बैठे व्यक्ति नें पीडित व्यक्ति ड्राईवर की गर्दन में रस्सी डालकर खीचनें लगा और आगे बैठा व्यक्ति पीड़ित व्यक्ति को मारनें लगा। तभी दोनों व्यक्ति नें ड्राईवर का साथ मार-पिटाई करके गाड़ी छिनकर बद्दी की तरफ भाग गये।

इस दौरान व्यक्ति के पास से मोबाइल फोन, 6 हजार रुपये तथा अन्य कागजात भी छीन लिए। जिसके बारे तुरन्त सूचना डिटेक्टिव स्टाफ को मिली डिटेक्टिव स्टाफ इन्सपेक्टर निर्मल सिंह नें तुरन्त एसीपी क्राईम के निर्देशानुसार मौका पर पहुंचकर घटना को काबू करते हुए करीब 1 घंटे के अन्दर दोनो आरोपियो को बद्दी की तरफ से काबू कर लिया। आरोपियों से लूटी हुई कार बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना पिन्जोर में भा.द.स. की धारा 379बी के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। एसीपी अरविंद कम्बोज नें बताया कि दोनों व्यक्ति डी -फार्म के व्यक्ति है। जो कि बद्दी की तरफ अप्रिटंस पर कार्य कर रहे थे। जांच में पता चला है कि अरोपियो में पंकज और गुरदीप दोनों ने डिप्लोमा किया हुआ है और क्लब में पार्टी और गर्ल फ्रेंड के खर्चे उठाने के चक्कर में करते है। आरोपियों से अन्य लूट की वारदातों बारे पुछताछ की जायेगी और उपरोक्त लूट की वारदात में मोबाइल व अन्य समान बरामद किया जायेगा।