WhatsApp की भारतीयों पर बड़ी कार्रवाई, 45 लाख से ज्यादा अकाउंट किये बैन

WhatsApp की भारतीयों पर बड़ी कार्रवाई, 45 लाख से ज्यादा अकाउंट किये बैन

नई दिल्ली : WhatsApp ने भारत में अकाउंट बैन करने के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल, वॉट्सऐप ने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में फरवरी के महीने में भारत में रिकॉर्ड 45 लाख से ज्यादा खराब अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। कंपनी ने इसकी जानकारी शनिवार को दी।

वॉट्सऐप ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा, 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच, 4,597,400 वॉट्सऐप अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और इनमें से 1,298,000 अकाउंट्स को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस यूजर-सेफ्टी में प्राप्त उपयोगकर्ता शिकायतों और वॉट्सऐप द्वारा की गई कार्रवाई के विवरण के साथ-साथ हमारे प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग से निपटने के लिए वॉट्सऐप की अपनी निवारक कार्रवाइयां शामिल हैं।