उत्कर्ष बैंक और आईपीबी ने लांच किया प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रोग्राम

उत्कर्ष बैंक और आईपीबी ने लांच किया प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रोग्राम

आरबीआई की बैंकिग नीतियों से हो रहा यह सेक्टर मजबूत-ओबरॉय

बैंकिग सैक्टर में करियर तलाश रहे छात्रों के लिए होगा कारगर साबित

बददी/ सचिन बैंसल : उन्नत हो रहे बैंकिग सेक्टर को निकट भविष्य के लिए बैंक में अधिकारियों की पूर्ति के लिए अपनी तरह के अनोखे प्रोवेशनरी आफिसर (पीओ) प्रोग्राम को लांच किया गया। यह कार्यक्रम उत्कर्ष स्माल फाईनेंस और इंस्टीटयूट आफ प्रोफेशनल बैंकिग (आईबीपी) के संयुक्त प्रयासों से बददी की एक निजी  यूनिवर्सिटी में लांच किया गया। इसका उदेश्य बैंकिंग सेक्टर में करियर तलाश रहे युवा प्रतिभाओं को सही मार्ग दर्शन देकर उनको सफल बैंक बनाना था। आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य बैंकिग सैक्टर में इच्छुक स्टूडेंटस के कैरियर को आकार देना है।


संयोजित तरीके के साथ तैयार किए गए पाठयक्रम में उन्हे ब्रांच आपेरंशस, बैंकिग प्रोडक्टस, सेल्स, क्रेडिट, कस्टमर्स सर्विस और दिन प्रतिदिन की बैंकिग प्रणालियों के विषय में पढ़ाया जाता है। प्रोग्राम के सफल उम्मीदवारों को प्रोस्ट गे्रजुएट डिप्लोमा दिया जाएगा और साभ ही उत्कर्ष स्माल फाईनेंस बैंक में रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। इस अवसर पर मौजूद उत्कर्ष स्माल फाईनेंस बैंक के प्रबंधक निदेशक और सीईओ गोविंद सिंह ने कहा कि आईबीपी के सहयोग से शुरु किए एग बैंकिग प्रोग्राम में बैंकिग क्षेत्र को अधिका विकसित करने में सहायक सिद्व होगा।


आईबीपी के संस्थापक गुरसिमरन सिंह ओबरॉय ने कहा कि यह साझा प्रयास युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आरबीआई के आंकडों के अनुसार पब्लिक और प्राईवेट सैक्टर बैंकों ने मिलकर पिछले वित्तीय वर्ष में रिकार्ड एक लाख 23 हजार कर्मचारियों को अपने साथ जोडा है। यूजीसी अप्रूव्ड इस पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिग एंड फाईनेंस सर्विसिस के लिए बैंकिग के क्षेत्र के दिग्गज गेस्ट लेक्चरर, थ्योरिटीकल और प्रेक्टिकल शिक्षा प्रदान करेंगे।