ऊना के सत्तपाल जस्सल बने लघु उद्योग संघ हिमाचल के प्रदेश कोषाध्यक्ष

ऊना के सत्तपाल जस्सल बने लघु उद्योग संघ हिमाचल के प्रदेश कोषाध्यक्ष
प्रदेशाध्यक्ष ने कोर कमेटी की बददी बैठक में की घोषणा
शीघ्र बनेगी प्रदेश कार्यकारिणी की टीम: अशोक राणा
बददी/सचिन बैंसल: औद्योगिक संगठन लघु उद्योग संघ हिमाचल चैप्टर की कोर कमेटी की बैठक बददी में प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा की अध्यक्षता में हुई जिसमें संगठन चेयरमैन राजीव कंसल व विचित्र पटियाल विशेष तौर पर उपस्थित हुए। संगठन के गठन के बाद यह पहली कोर कमेटी की बैठक थी जिसमें संगठन को विस्तार देने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। महासचिव अनिल मलिक ने बताया कि सर्वसम्मति से जिला ऊना के उद्यमी सतपाल जस्सल को प्रांत कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा संगठन की सदस्यता बढ़ाने बारे भी निर्णय लिया गया वहीं नालागढ़ चैप्टर बनाने पर भी विस्तार से मंथन हुआ।
इसके अलावा एमएसएमई की समस्याओं को लेकर सीएम , उद्योगमंत्री व सीपीएस को ज्ञापन सौंपा जाएगा ताकि इन समस्याओं का धरातल पर हल हो सके। तय समय सीमा में एनएचएआई द्वारा अस्थाई पुल न सृजित कर पाने पर आथोरिटी की खिंचाई की गई। यह पुल 25 सितंबर तक बनना था लेकिन जिस हालात तक इस पर काम चल रहा है उससे लगता कि यह 25 अक्तूबर तक भी नहीं बन पाएगा। बैठक में बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापिस लेने की गुहार भी सरकार से लगाई गई। नालागढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में बीड प्लासी-एमिल रोड दो दशक में न बन पाने की बात भी सरकार से उठाई जाएगी। नवनिर्वाचित प्रदेश कोषाध्यक्ष सत्तपाल जस्सल ने कहा कि संगठन ने उनको जिम्मेदारी सौंपी है उसको वह ईमानदारी से निभाने का पूरा प्रयास करेंगे।
संघ के गठन के बाद पहली कोर कमेटी की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष अशोक कुमार राणा, चेयरमैन विचित्र पटियाल व राजीव कंसल, महासचिव अनिल मलिक, कुलवीर जमवाल, तरसेम शर्मा, विशिष्ट अतिथि एफआईआई के प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव सिंह ठाकुर, प्रांत कोषाध्यक्ष सत्तपाल जस्सल उपस्थित थे।