दो माह पूर्व खोदी गई नाली नहीं हुई ठीक

दो माह पूर्व खोदी गई नाली नहीं हुई ठीक
वार्ड दो के लोग हो रहे परेशान

बद्दी/ सचिन बैंसल: बद्दी के वार्ड नंबर दो में जल शक्ति विभाग ने गली तो खोद दी है लेकिन उसे ठीक नहीं किया है जिससे लोगों दुपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कत हो रही है। विभागों की आपसी तालमेल न होने का खामियाजा स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है। बद्दी के वार्ड नंबर दो में तीन माह पहले गली में इंटरलॉक टाईल लगाई थी। इस बीच कुछ लोगों के घरो में गंदा पानी आने लगा। जिस पर लोगों ने जल शक्ति विभाग को यह समस्या  बताई। जल शक्ति विभाग ने अनुमान लगाया कि किसी बाहरी बहाव का पानी पीने के पानी में मिल रहा है जिससे यह पानी गंदा हो रहा है।

इसी के चलते विभाग ने नई गली को खोद कर नाली को चेक किया। इससे पानी को सही हो गया। लेकिन उसे दोबारा वापस उसी हालत में नहीं किया जिससे यहां पर दुपहिया वाहन चालक गिर रहे है। वहीं पैदल चलने वाले लोग भी अंधेरे में ठोकरें खा रहे है। ग्रामीण दीपू पंडि़त, अशोक शर्मा, धीरज कौशल, चरनजीत, भूपेंदर, अमन, पुनीत कौशल, धरमवीर, पवन शर्मा व प्रमोद कौशल ने बताया कि जल शक्ति विभाग ने गली तो खोद दी लेकिन उसे ठीक करना भूल गया है। अब इसका खामियाजा यहां के लोगों को उठाना पड़ रहा है।

कई साल बाद गली को पक्का किया गया अभी पक्का किए हुए दो माह भी नहीं हुए थे कि जल शक्ति विभाग ने उसे खोद दिया। स्थानीय लोगों ने इसे ठीक कराने की मांग की है। उधर, जल शक्ति विभाग के जेई बलजीत ंिसंह ने बताया कि वह इसे जल्द की रिपेयर कर देंगे।