जालंधर से चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व सीएम चन्नी का आया बयान, देखें वीडियो 

जालंधर से चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व सीएम चन्नी का आया बयान, देखें वीडियो 

सुशील रिंकू और आप पार्टी पर साधा निशाना

जालंधर, ENS: रमजान के पवित्र महीने पर किशनपुरा चौक के पास बनी दरगाह पर नतमस्तक होने के लिए पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी और पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी पहुंचे। जहां उन्होंने मुस्लिम भाईचारे को रमजान के पावन महीने पर रोज इफ्तहारी की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जालंधर से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि इसका फैसला हाई कमान लेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी चर्चा जालंधर में ही नहीं होशियारपुर और फतेहगढ़ साहिब से भी चल रही है। चन्नी ने कहा आखिरी फैसला हाई कमान ही इस पर लेंगी। वहीं उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आप पार्टी में और उसके बाद भाजपा में जाने वाले सुशील रिंकू पर तंज करते हुए कहा कि सवारी अपने सामान की आप जिम्मेदार है। 

चन्नी ने कहा कि जब कांग्रेस रिंकू को गद्दार कहती थी तो आप पार्टी उसे देशभक्त कहती थी। लेकिन अब रिंकू आप पार्टी छोड़कर भाजपा में गए तो पार्टी वाले उसे गद्दार कह रहे हैं और उसके घर के बाहर धरना प्रदर्शन लग रहे हैं। उन्होंने रिंकू का नाम लिए बिना कहा कि लालच में आकर वह आगे से आगे बढ़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। चन्नी ने कहा जिसने गद्दारी करनी है वह बार-बार करता है। अपने आपके अक्स को साफ सुथरा रखने में पूरी जिंदगी लग जाती है, बदनामी तो 1 मिनट में भी मिल जाती है। चन्नी ने कहा कि आप पार्टी छोड़कर गए दोनों नेताओं ने बदनामी ही कमाई है, लोगों का इसे मोह भंग हो गया है। 

वहीं आप पार्टी पर निशाना चाहते हुए उन्होंने कहा कि वह भी अन्य पार्टियों में से अपना उम्मीदवार ढूंढ रही है। चन्नी ने कहा जब कोई नेता आप पार्टी में शामिल होता है तो उसे वाशिंग मशीन में दो कर साफ कर लेते हैं और कहते हैं बहुत बढ़िया व्यक्ति है। उन्होंने कहा जब वह व्यक्ति पार्टी छोड़कर चला जाता है तो फिर यह उनका जुलूस निकालते हैं और उनके घरों के बाहर धरना प्रदर्शन करते हैं और कहते हैं कि यह गद्दारी करके चला गया। चन्नी ने आरोप लगाए हुए कहा है कि आप पार्टी है ही गद्दारों की पार्टी। चन्नी मैं कहा कि मुझे यह बताएं कि ऐसा कौन सा नेता है जो किसी अन्य पार्टी को छोड़कर उनकी पार्टी में ना आया हो। वही नवजोत सिंह सिद्धू के सवाल पर चन्नी ने कहा कि कांग्रेस में दो टीमें हैं। जिसमें ए टीम खेलेंगी बी टीम नहीं खेलेंगी। उन्होंने कहा कि जो कद्दावर नेता है उनको पार्टी खुद आगे लेकर आएगी। वहीं उन्होंने आप पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार गिराने के सवाल पर कहा कि वह खुद चाहेंगे तो उनकी सरकार गिरेंगी। इसमें किसी को गिराने की जरूरत नहीं है।