दर्दनाक हादसा : हाइवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से 5 की मौत, 16 झुलसे 

दर्दनाक हादसा : हाइवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से 5 की मौत, 16 झुलसे 

उत्तराखंड : हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कांवड़िए 11 हजार की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। हादसे में 5 कावड़ियों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग झुलस गए। बिजली विभाग के जेई पर हादसा होने की वजह का आरोप लगाया गया है। बताया गया कि जेई ने कावड़ियों को लाइन कट करने की गलत जानकारी दी। कावड़िए हरिद्वार से जल लेकर आ रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ। 

जानकारी के मुताबिक, 11केवी की लाइन की चपेट में डीजे वाली कावड़ आई. डीजे वाली कावड़ में 16 कावड़िए सवार थे। सभी हरिद्वार से गंगाजल लेकर मेरठ के राली गांव चौहान गांवलेकर आ रहे थे। अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायल मेरठ के अलग अलग अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र का मामला है।