130 करोड़ रुपए की हेरोइन सहित नशा तस्करी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

130 करोड़ रुपए की हेरोइन सहित नशा तस्करी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
130 करोड़ रुपए की हेरोइन सहित नशा तस्करी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्लीः क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पिछले महीने अफगानिस्तान से पंजाब तक चल रहे ड्रग तस्करी सांठगांठ की मुख्य कड़ी का भंडाफोड़ करने के बाद मुख्य आरोपी पंकज वैद को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ​​ने बताया कि गिरफ्तार पंकज वैद के पास से 21.4 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 130 करोड़ रुपये है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस और केंद्र की जांच एजेंसियों ने मिलकर पिछले माह ही एक बड़े ड्रग्स सिडिंकेट का भंडाफोड़ किया था। हालांकि इस गैंग का मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। जिसे आज गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बतााय कि पिछले माह चार आरोपियों को पकड़कर 130 करोड़ की हेरोइन जब्त की गई थी।

इस गैंग का एक आरोपी तो NDPS एक्ट तहत पहले भी गिरफ्तार था। अधिकारियों ने बताया कि ये गैंग दिल्ली-एनसीआर में लंबे समय से सक्रिय था। विदेशों से ये हेराइन भारत में ट्रांसपोर्ट करवाते थे और फिर अलग-अलग राज्यों में गैर कानूनी तरीके से इनकी बिक्री होती थी।