जालंधर सहित पंजाब के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जालंधर सहित पंजाब के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जालंधर, ENS: मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। एक और जहां बदले मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर किसानों की चिंता फिर से बढ़नी शुरूब हो गई है। दरअसल, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। यह बदलाव एक बार फिर एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते हैं। सुबह से ही पंजाब के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। येलो अलर्ट के चलते पंजाब में बारिश के साथ-साथ 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। वहीं, 2 दिन से बढ़ रही गर्मी से भी लोगों को हलकी राहत मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के मानसा, संगरूर, बरनाला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, लुधियाना, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला और अमृतसर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यहां आज तेज हवाएं भी चलेंगी और गरज के साथ बारिश भी होगी। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिन बीच-बीच में बादल छाए रहेंगे और पंजाब के कुछ जिलों में बारिश भी होगी। ये मौसम कुछ समय के लिए गर्मी से राहत तो देगा, लेकिन औसतन तापमान में अब बढ़त देखने को मिलेगी।