जालंधरः किसानों का ऐलान, कल धरना लगा हाईवे करेंगे जाम

जालंधरः किसानों का ऐलान, कल धरना लगा हाईवे करेंगे जाम
जालंधरः किसानों का ऐलान, कल धरना लगा हाईवे करेंगे जाम

जालंधर/वरुणः पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। किसानों ने सरकार के खिलाफ कल यानि 29 सितंबर को प्रदर्शन कर जालंधर-लुधियाना हाईवे को जाम करने का ऐलान किया है। किसान संगठन दोआबा कमेटी पंजाब सर्कल टांडा के सचिव सतपाल सिंह मिर्जापुर ने मीटिंग दौरान कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगे ना मानी तो वह सरकार के खिलाफ 29 को जालंधर-लुधियाना हाईवे धन्नोवाली फाटक को जाम करेंगे। जालंधर धन्नोवाली फाटक पर कल किसानों की तरफ से 24 घंटे के लिए बंद कर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। 

बता दें कि बीते दिन मीटिंग दौरान दोआबा किसान कमेटी पंजाब सर्कल टांडा के सचिव सतपाल सिंह मिर्जापुर, जसप्रीत टांडा, रमनजीत कुमार ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोलने की चेतावनी दी थी। इस मीटिंग में सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों व जथेबन्दी के राज्य प्रधान जंगवीर सिंह चौहान, जनरल सचिव प्रिथपाल सिंह गुराया, अमरजीत कुराला ने किसानों की मांगों के प्रति आवाज बुलन्द करदे हुए कहा कि सरकार कुदरती प्रकोप व नकली बीजों के कारण खराब हुई धान की फसल, गन्ने के रेट में सरकार तुरंत 450 रुपए बढ़ौतरी करे और मिलों को 1 नवम्बर से चलाने का सरकार नोटीफिकेशन जारी करे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि पराली की सांभ-संभाल के लिए सरकार किसानों को राहत 5000 रुपए प्रति एकड़ दें। किसानों ने सरकार के समक्ष अपनी और भी कई मांगें रखी हैं।