प्रदेश सरकार  फायर ब्रिगेड कर्मियों  की वेतन विसंगति का मसला हल करे 

प्रदेश सरकार  फायर ब्रिगेड कर्मियों  की वेतन विसंगति का मसला हल करे 

यूनियन जल्द सीएम व डिप्टी सीएम से मिलेगी : जसवाल 

ऊना/सुशील पंडित : हिमाचल फायर ब्रिगेड कर्मचारी संघ ने सरकार से  वेतन विसंगति का  मसला हल करने की गुहार लगाई  है । इस बारे जल्द ही मामले को सी एम सुखविंदर सिंह सुक्खू व डिप्टी सी एम मुकेश अग्निहोत्री के समक्ष उठाया जायेगा। ऊना में पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए फायर ब्रिगेड कर्मचारी यूनियन के जिला ऊना प्रधान मुकेश जसवाल ने कहा  कि प्रदेश  सरकार हमेशा कर्मचारी पक्षधर रही है इसलिए ओल्ड पैंशन  जैसे बड़े   मसले को हल करने में जुटी हुई है। जिसके बेहतर परिणाम कर्मचारी हित में आने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपात अग्निश्मन विभाग  के कर्मचारी  जोखिम भरी सेवाएं दे रहे है । आग की घटना हो या  रेस्क्यू समेत आपदा की हर घड़ी में आमजन की  सेवा  देने में डटे हुए हैं। यूनियन के  प्रधान ने कहा कि  प्रदेश में फायर ब्रिगेड कर्मी आपात  सेवाएं दे रहे हैं ।आग समेत अन्य आपदाओं में इनका रोल सराहनीय है। लेकिन वेतन विसंगति का मसला अभी तक लटका है ।

उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मचारियों को  वर्ष 2012 से  संशोधित वेतन मान का लाभ आज दिन तक नहीं दिया गया है। न ही पूर्व सरकार ने नये वेतनमान मे इस  वर्ग को  बेसिक पे 10300-34800 व ग्रेड पे 3200 का लाभ दिया है। जिससे फायर ब्रिगेड के तकनीकी कर्मचारियों फायरमेंन , लीडिंग फायरमैंन व चालक कम पंप  आपरेटर  की वेतन विसंगति अब तक जारी है। उन्होंने  सरकार से आपात फायर ब्रिगेड विभाग में सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को नया वेतनमान  संशोधित वेतनमान वेसिक पे 10300 रूपए  के आधार पर दिए जानें की गुहार लगाई है।