आधे घंटे में 3 बार लगे भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, एक की मौत

आधे घंटे में 3 बार लगे भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, एक की मौत

बोगोटा: कोलंब‍िया की राजधानी बोगोटा वीरवार को आए 6.3 तीव्रता के जोरदार भूकंप से ह‍िल उठी। भूकंप आने के बाद सायरन बजने लगा और थोड़ी देर बाद लोगों में इसको लेकर दहशत फैल गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, आधे घंटे में तीन बार भूकंप के झटके लगे। बताया जा रहा है कि पहले रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 थी। 15 मिनट के अंदर 5.7 तीव्रता का झटका भी आया। इसके कुछ ही देर बाद 4.8 तीव्रता का तीसरा भूकंप भी महसूस किया गया। इस दौरान एक मह‍िला ने तो 10वीं इमारत से छलांग दी, ज‍िससे उसकी मौत हो गई है। हालांक‍ि भूकंप की वजह से क‍िसी की मौत होने या जानमाल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।

भूकंप स्थानीय समयानुसार गुरुवार दोपहर 12:04 बजे (1704 GMT) आया, ज‍िसका केंद्र बोगोटा से 40 किलोमीटर (25 मील) दक्षिण-पूर्व में देश के केंद्र में स्‍थ‍ित‍ एल कैल्वारियो शहर रहा। समाचार एजेंसी के मुताब‍िक, अधिकारियों ने कहा क‍ि वीरवार देर रात को भूकंप की वजह से क‍िसी प्रकार की कोई बड़ी क्षति की सूचना नहीं है। वहीं, मेयर के अनुसार भूकंप के दौरान लिफ्ट में लोगों के फंसे होने और अन्य छोटी घटनाओं की खबरें प्राप्‍त हुईं थीं। भूकंप की तीव्रता आंकने को लेकर कोलंबियाई और अमेर‍िकी भूवैज्ञान‍िकों के अलग-अलग दावे क‍िए गए हैं। कोलंबियाई भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (CGS) ने भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई, जबकि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी तीव्रता 6.3 बताई है।

भूकंप का केंद्र एल कैल्वारियो शहर रहा। कालंबि‍याई एजेंसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि इसके बाद 5.9 तीव्रता का झटका आया। न्यूज एजेंसी के पत्रकारों का कहना है कि इस भूकंप के तेज झटके से इमारतें हिल गईं और सायरन बजने लगे। भूकंप के झटकों से दहशत में आए हजारों लोग घबराहट में राजधानी की सड़कों पर आ गए और अपने प्रियजनों को फोन करते हुए नजर आए।