बददी में कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमे श्रोतागण, देखें वीडियो

बददी में कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमे श्रोतागण, देखें वीडियो

बद्दी के दशहरा मैदान में मनाया दूसरा श्री श्याम महोत्सव

बद्दी/सचिन बैंसल : बद्दी में द्वितीय श्री श्याम महोत्सव में विश्व विख्यात भजन गायक कन्हैया मितल ने  एक से बढ़ कर एक भजन  सुना कर उपस्थित जनता को झूमने पर विवश किया। इस भजन संध्या में खाटू श्याम के पुजारी हर्षवर्धन चौहान ने भी भजन संध्या में शिरकत की। दून के विधायक चौधरी राम कुमार, उनकी धर्म पत्नी निधि  चौधरी, पार्षद सुरजीत चौधरी, धर्मपाल चौहान, पार्षद राहुल अग्रवाल विशेष रुप से उपस्थित रहे। 

बद्दी के दशहरा मैदान इस कार्यक्रम के लिए छोटा पड़ गया था। करीब पांच हजार  की क्षमता का इस मैदान में बीस हजार दर्शक पहुंच गए। लोगों ने कन्हैया मितल का इतना खुमार चढ़ा था कि उनके हर भजनों के साथ लोग थिरक और गा रहे थे। कार्यक्रम की शुरूआत झारखंड के रामगढ़ की गायिका श्वेता अग्रवाल ने की। उन्होंने अपने मधुर आवाज से दर्शकों को बांधे रखा। देर सांय दस बजे कन्हैया मितल जैसे ही स्टेज पर पहुंचे तो भीड़ को रोक पान में पुलिस प्रशासन भी बौना दिख रहा था। बद्दी के तायल परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भजन संध्या के साथ साथ भंडारे का भी आयोजन था। जिससे यह मैदान कार्यक्रम के छोटा पड़ा। 

कन्हैया मित्तल ने जो राम को लाए है, राधे राधे, खाटू वाले लेने आए रिंगल के उस मोड़, घोटा घोटा बाली जी का घोटा, मेरे श्याम, राम सीता राम समेत दर्जनों भजन सुनाए जिससे लोग झूम उठे। दर्शकों को रोकने के लिए आयोजकों की ओर से सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए है। पूरे कार्यक्रम में सुरक्षा कर्मी की दर्शकों को खूब करसत कराई। मध्य रात्रि के बाद कोलकता के श्री राज पारीक ने भी मंच संभाला और अपने सुंदर भजनों से दशकों को देर रात तक बांधे रखा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरियाणा के पिंजौर निवासी अमित और नीलम अग्रवाल को भी सहयोग रहा। 

कुछ लोगो को जागरण में जाना पड़ा महँगा दर्जनों मोबाइल हुए चोरी

बद्दी के दशहरा मैदान में श्याम महोत्सव के दौरान चोर गिरोह सक्रिय  रहा। एक अनुमान के अनुसार सौ से अधिक लोगों को मोबाइल इस भंयकर भीड़ में चुराए गए। खाने के पंडाल में सबसे अधिक फोन चोरी हुए। हैरानी की बात है कि पचास से अधिक बाऊंसर और इतने भी पुलिस कर्मी थे लेकिन चोर गिरोह ने कानों खबर नहीं आने दी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोगों को अपने फोन चोरी होने के अहसास हुआ। सुबह बद्दी थाने में दर्जनों लोग अपने फोन गुम होने की शिकायत लिखाने में व्यस्त रहे। जिससे उन्हें नया सिम मिल जाए। साथ ही  बैंक में अपने खाते को स्टाप करने के लिए भी भाग रहे।