विवादों में घिरा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, सिख संगठनों में रोष, देखें वीडियो

विवादों में घिरा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, सिख संगठनों में रोष, देखें वीडियो

अमृतसरः प्रसिद्ध टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिसके बाद इस सीन को लेकर सिख संगठनों में रोष पाया जा रहा है। दरअसल, नाटक के एक सीन में सुख युवक के गले में टायर डालने का सीन दिखाया गया है, जिसको लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई। इस सीन को लेकर सिख संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। सिख संगठनों का कहना है कि नाटक में सिख व्यक्ति के गले में टायर डालने का सीन फिल्मा कर सिखों को 1984 सिख विरोधी दंगा याद करवाने की कोशिश की गई है।

सिख संगठनों ने इस सीरियल में दिखाए गए इस सीन को लेकर आरोप लगाया है कि यह सब कुछ जानबूझ कर सोची समझी चाल के तहत किया जा रहा है। विभिन्न सिख संगठन सोशल मीडिया पर नाटक का क्लिप डालकर इसका बायकॉट किए जाने की अपील कर रहे हैं। सिख संगठनों का कहना है कि सिखों के विरोधी कुछ लोग यह सब कुछ षड्यंत्र के तहत करवा रहे हैं। लेकिन ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस दौरान सिख संगठनों ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा नाटक के प्रति रोष जताए हुए नाटक का बायकॉट करने को लेकर सोशल मीडिया पर #boycott_ tmkoc ​​​​​हैशटैग भी चलाया है। जिसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किया जा रहा है। सिख संगठनो का कहना है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता-निर्देशक ने नाटक में सिख व्यक्ति के गले में टायर की सीन दिखाकर सिखों की भावनाएं आहत की है। वह पहले ही 1984 के जख्म नहीं भूले हैं। उनका कहना है कि वह कानूनी कार्रवाई करवाएंगे।