प्रवीण शर्मा का आकस्मिक निधन पार्टी के लिए शून्यता के समान: सुरेश कश्यप

प्रवीण शर्मा का आकस्मिक निधन पार्टी के लिए शून्यता के समान: सुरेश कश्यप

ऊना/सुशील पंडित: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भाजपा दिग्गज नेता स्वर्गीय प्रवीण शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री एवं अध्यक्ष हिमुडा के अम्ब स्थिति निवास पर जाकर परिवार के सदस्यों से मिलकर प्रवीण जी के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।उनके निधन को पार्टी के लिए शून्यता के समान बताया है।उन्होंने कहा कि प्रवीण शर्मा पार्टी के सच्चे सिपाही व वर्तमान और नई पीढ़ी के लिए हमेशा के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

 कश्यप ने बताया कि प्रवीण जी ने पार्टी गतिविधियों को आपातकाल से लेकर अपनी अंतिम सांस तक संजोय व निर्मित करने का कार्य लगातार किया। सुरेश कश्यप ने बताया मुझे वर्ष 2007 में जिला सिरमौर में पर्यवेक्षक के रूप में आए प्रवीण शर्मा ने ही भाजपा से जोड़ने और राजनीति में आगे लाने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि प्रवीण का प्रशासनिक अनुभव लाजबाब व प्रभावी था।उन्होंने ने भाजपा शासित सरकारों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया है।
 यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी निकटता उस दौर से थी जब मोदी जी हिमाचल में पार्टी के प्रभारी थे।वर्णीय है प्रवीण शर्मा ने पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन-रात काम किया और वर्तमान भाजपा की पीढ़ी को संगठन में जोड़ने व आगे बढाने मे उनकी भूमिका सराहनीय रही है। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रभारी सुमीत शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशुभाई धर्मा, ज़िला ऊना प्रभारी विनोद ठाकुर, स्थानीय विधायक बलबीर चौधरी, महामंत्री शाम मिन्हास, कुलदीप सिंह, महेश मेहता, बशीर मुहम्मद, रमन द्विवेदी, ओंकार नाथ व संगठन के अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।