स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने में सतपाल सिंह सत्ती ने सराहनीय काम किया: राजकुमार पठानिया

स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने में सतपाल सिंह सत्ती ने सराहनीय काम किया: राजकुमार पठानिया

ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग संचालन समिति के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया ने कहा है कि भाजपा सरकार के समय में सदर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को न केवल विस्तार दिया गया बल्कि मजबूत भी किया गया है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिला का सबसे बड़ा संस्थान रीजनल अस्पताल सदर विधानसभा क्षेत्र में है। उसके ही विस्तारीकरण और इसके अतिरिक्त अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने में वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने सराहनीय काम किया है।

उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से मदर चाइल्ड हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है, जबकि रीजनल अस्पताल को 200 बेड से बढ़ाकर 300 बेड का अस्पताल कर दिया गया है, अस्पताल परिसर में ही ऑक्सीजन का करीब 75 लाख रुपए की लागत से प्लांट तैयार किया गया है, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय में ही इस अस्पताल में रोगियों के लिए डायलिसिस की सुविधा भी प्रदान की गई। अस्पताल में औरतों विंग को और मजबूत करने के लिए सी आर्म नाम की करीब 22 लाख रुपए की मशीन स्थापित की गई, जिससे हड्डियों के ऑपरेशन बेहतर ढंग से हो रहे हैं, इसके अतिरिक्त बी लाख रुपए की लागत से लेप्रोस्कोपिक मशीन की स्थापना की गई, वही 28 लाख रुपए की लागत से अल्ट्रासाउंड की मशीन स्थापित की गई।

अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सुविधाओं को जुटाने के साथ-साथ इसके सौंदर्यीकरण और रोगियों और तीमारदारों को सुविधा प्रदान करने के लिए पार्क का निर्माण किया गया। अस्पताल परिसर में करीब 20 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में ही करीब 8.50 करोड़ रुपए की लागत से ओपीडी का नया ए-बी ब्लॉक बनने जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य 1 माह के भीतर शुरू किया जाएगा। अस्पताल परिसर में प्रशासनिक ब्लॉक अलग से निर्मित किया जाएगा। हाल स्वामी गंभीर रूप से घायल होने वाले लोगों को फौरी तौर पर उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आठ करोड़ रुपए का ट्रामा सेंटर भी मंजूर किया गया है।

जिला मुख्यालय के नजदीक बसोली ग्राम पंचायत में एक करोड़ रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। जबकि विधानसभा क्षेत्र के संतोषगढ़ और बसदेहड़ा में 4.50-4.50 करोड़ रुपये की लागत से 30-30 बेड के अस्पताल बनाए जा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत छतरपुर ढाडा में 42 लाख रुपये, सनोली में 39 लाख रुपये रुपए की लागत से डिस्पेंसरी भवनों का निर्माण किया जा रहा है। जनकौर में बनने वाली डिस्पेंसरी के भवन का टेंडर जल्द किया जा रहा है।

राजकुमार पठानिया ने कहा कि मौजूदा सरकार के समय में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया। एक जमाना पूर्व कांग्रेसी सरकार का भी रहा था जब यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं हासिल करने के लिए शिमला में जाकर धरने प्रदर्शन करने पड़े थे। पूर्व सरकार के समय जहां जिला का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान चिकित्सकों के लिए तरस रहा था वहीं अब यहां पर सरप्लस चिकित्सक जनता की सेवा के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं।