स्वास्थ्य सुविधाओ को जन जन तक पहुँचा रही साँसद स्वास्थ्य सेवा

स्वास्थ्य सुविधाओ को जन जन तक पहुँचा रही साँसद स्वास्थ्य सेवा

कुटलैहड़ मे जांचा 38 लोगों का स्वास्थ्य, 28 लोगों की रक्तजांच की 

ऊना/सुशील पंडित : केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधायों को बेहतर बनाने की  दिशा मे उठाए गए कदमों के तहत प्रयास संस्था द्वारा संचालित सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने जन जन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचने का कार्य कर रही है |  सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने अस्पताल हर घर, हर द्वार कार्यक्रम के तहत डॉ अंजू के नेतृत्व मे कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पड़ियोला एवं ग्राम पंचायत दयुगलि में स्थानीय लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया |

स्वास्थ्य शिविर मे 38 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं 28 लोगों की रक्त जांच भी की गई | मरीजों को उपयुक्त उपचार एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया । 12 मरीज हड्डियों से संबंधित बीमारी से ग्रस्त, जबकि 06 मरीज उच्च रक्तचाप, 01  मरीज मधुमेह, एवं 19 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए | इस स्वास्थ्य शिविर मे स्थानीय प्रधान कमल सिंह, समन्वयक नितिन, अंजली विशेष रूप मे उपस्थित रहे । स्थानीय लोगों ने इस सुविधा के लिए सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं प्रयास संस्था का धन्यवाद किया ।