सदा शिव धौमेश्वर महादेव मंदिर तलमेहड़ा बही परिसर गलुआ में लगाया दो दिवसीय खीर व मालपुडे का लंगर

सदा शिव धौमेश्वर महादेव मंदिर तलमेहड़ा बही परिसर गलुआ में लगाया दो दिवसीय खीर व मालपुडे का लंगर
ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक सदा शिव धौमेश्वर महादेव मंदिर तलमेहड़ा बही में आज-कल सावन माह के दिनों में भोलेबाबा के भक्तजन हिमाचल पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली सहित अन्य स्थानों से इस स्थान पर पहुंच रहे हैं और भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।बहीं पर इस मौके पर भोलेबाबा के भक्तजनों द्वारा अपनी श्रद्धा अनुसार लंगरों का आयोजन भी करवाया जा रहा है।बहीं पर तलमेहडा बडोआ खैरियां रौनखर के युवाओं द्वारा मिलकर हर वर्ष की तरह इस बार भी रविवार तथा सोमवार को खीर तथा मालपुडों का लंगर आयोजित करवाया गया। जिसमें सैंकडों  भक्तजनों ने भंडारे का प्रशाद ग्रहण किया।इस मौके पर भंडारे का आयोजन करने वाले बन विभाग के बीओ तिलक राज शर्मा,बीर सिंह शर्मा,रवि शर्मा, अमनदीप शर्मा,आंकु शर्मा, राहुल शर्मा,अमित शर्मा, विक्कू कालू,निखिल सहित अन्य युवाओं ने अपना-अपना सहयोग दिया।