जालंधर के इस इलाके से STF ने 5 किलो हेरोइन और स्विफ्ट कार सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो 

जालंधर के इस इलाके से STF ने 5 किलो हेरोइन और स्विफ्ट कार सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो 

जालंधर, ENS: नशा तस्करों के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आज STF की टीम ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हेरोइन और स्विफ्ट गाड़ी सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 किलो हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने जालंधर के महितपुर इलाके से आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया है। आरोपियों की पहचान राकेश कुमार उर्फ ​​कैसा और जगरूप सिंह उर्फ ​​रूप के रूप में हुई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एआईजी स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि लुधियाना एसटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर हरबंस सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एआईजी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पठानकोट और अमृतसर के सीमावर्ती इलाकों से हेरोइन आदि लेकर आते थे और प्रारंभिक जांच में उनके पाकिस्तान से संबंध सामने आए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी दोआबा और लुधियाना इलाके में ड्रग्स सप्लाई करते थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राकेश कुमार उर्फ ​​कैसा की गिरफ्तारी और उपयोग से पहले भी 4 किलो हेरोइन बरामद की जा चुकी है। इस मामले में उस पर मुकदमा चल रहा है। जबकि हत्या के मामले में उसे कोर्ट ने बरी कर दिया है। जबकि दूसरे आरोपी जगरूप सिंह उर्फ ​​रूप के खिलाफ अभी कोई मामला सामने नहीं आया है। मामले की जांच की जा रही है।