पंजाबः STF पुलिस और नशा तस्करों में चली गोलियां, एक गिरफ्तार

पंजाबः STF पुलिस और नशा तस्करों में चली गोलियां, एक गिरफ्तार

लुधियानाः नीलों-कोहाड़ा मार्ग पर एसटीएफ और नशा तस्करों में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने स्पेशल टास्क फोर्स पर गोलियां चलाने से पहले कार चढ़ाने की कोशिश की। जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस पर 8 फायर किए। हालांकि इस घटना के दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। घटना के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है, जबकि 2 आरोपी भागने में कामयाब हो गए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान समराला के गांव घुलाल निवासी संदीप सिंह के रूप में हुई है। उसके दो साथियों की पहचान गांव घुलाल निवासी सिमरनप्रीत सिंह मंगत उर्फ ​​सिम्मा और नीलों कलां गांव निवासी बलविंदर सिंह के रूप में हुई है।

संदीप ने पुलिस को बताया कि सिमरनप्रीत सिंह और बलविंदर साला-जीजा है। दोनों मिलकर नशा बेचते हैं। उसे उन लोगों ने नशा सप्लाई करने के लिए नौकरी पर रखा है। दरअसल, एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि वैगनार कार में नशा तस्कर ड्रग की सप्लाई देने आ रहे हैं। इस पर नाकाबंदी की। नाके के दौरान एक गाड़ी आई, जिसे रुकने का इशारा किया। लेकिन कार सवारों ने गाड़ी नहीं रोकी और टीम पर चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान कार सवारों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके जवाब में पुलिस ने भी 2 से 3 गोलियां चलाई।

इसके बाद पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ लिया। जिससे पुलिस ने .32 बोर के 2 कारतूस , 9 एमएम के 4 कारतूस और .32 बोर के दो कारतूस, 20 ग्राम हेरोइन, एक वजन तोलने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, बुलेट और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। कूमकलां थाने के एसएचओ सब-इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ धारा 307, 34, एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-29, 61, 85, आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27, 54 और 59 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।