इस मामले SHO और ASI सस्पेंड, ESI लाइन हाजिर 

इस मामले SHO और ASI सस्पेंड, ESI लाइन हाजिर 

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में थाने के SHO और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं ईएसआई को लाइन पर लगा दिया गया है। इन तीनों ने हत्या के मामले को बीमारी से मौत बताकर रफा-दफा कर दिया। मामला एसपी अजीत सिंह शेखावत तक पहुंचा तो उन्होंने इसकी अलग से जांच कराई।

जिसके बाद चांदनी बाग थाने के SHO इंस्पेक्टर कर्मबीर और ASI सतीश को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि ESI बलविंद्र को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया गया। अब इस मामले में कई संदिग्ध आरोपियों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। सब इंस्पेक्टर कृष्ण को इस थाने का प्रभार सौंपा गया है। आरिफ, जिसकी हत्या के मामले को पुलिस ने बीमारी से मौत में बदल दिया था। मृतक आरिफ दो बच्चों का पिता था। जिसमें बड़ा बेटा 5 साल का है। छोटी बेटी 3 साल की है। इसके अलावा पत्नी 4 माह की गर्भवती भी है।

बबैल नाका के पास रहने वाले राजू ने बताया कि 18 दिसंबर 2023 को शाम करीब 7 बजे वह अपने दोस्त आरिफ के साथ प्रेमी ढाबा पर खाना खाने गया था। जहां ढाबे पर वेटर का काम करने वाले चौटाला नाम के युवक से आरिफ का विवाद हो गया। बहस बढ़ने पर चौटाला ने आरिफ को पीटना शुरू कर दिया। बाद में उसने फोन कर अपने दोस्तों को भी वहां बुला लिया। जिसके बाद उसके 4 साथी बाइक पर आए। वहां पहुंचते ही उन्होंने दोनों युवकों पर लाठियों से हमला कर दिया। इसी बीच राजू वहां से भाग गया। इसके बाद वे आरिफ को पीटते रहे। काफी देर बाद किसी से सूचना मिली कि आरिफ की मौत हो गयी है।

सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गये। मृतक आरिफ के भाई नफीस ने बताया कि वह मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास गये थे। जहां पुलिस ने परिजनों से यह लिख कर मांगा कि आरिफ पिछले 8 दिनों से बीमार है। जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि मारपीट का गवाह राजू भी अपने परिजनों के साथ गया था। इधर पुलिस ने आरोपी चौटाला को भी हिरासत में ले लिया है। लेकिन पुलिस ने इस बात से इनकार किया कि यह हत्या थी और इस बात पर ज़ोर दिया कि यह स्वाभाविक मौत थी। इस मामले में परिजनों ने एसपी अजीत शेखावत से शिकायत की। जिसके बाद इसकी जांच सीआईए वन को सौंपी गई। ये खुलासा CIA की जांच में हुआ। 8 दिन पहले हत्या का मामला दर्ज किया गया था।