जानलेवा साबित हो सकता है रुम हीटर चलाना!

जानलेवा साबित हो सकता है रुम हीटर चलाना!

नई दिल्ली :  कई लोग ठंड के दिनों में दिनभर रूम हीटर को ऑन करके इसके सामने बैठे रहते हैं। रूम हीटर चलाकर कभी भी सोने की गलती न करें। ऐसा करने से दम घुट सकता है। रुम हीटर लगा कर सोने से कई बार मौत के मामले भी सामने आ चुके है।

बाजार में कई तरह के रूम हीटर मिलते हैं, जो अलग-अलग तरह से काम करते हैं, लेकिन मकसद एक रहता है कमरे में मौजूद हवा को गर्म करना। यही नहीं हवा को गर्म करने के साथ ही हीटर इसे ड्राई भी बना देता है, जिसकी वजह से सेहत खराब हो सकती है। दिसंबर और जनवरी में ठंड अधिक पड़ती है। इससे बचने के लिए लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं।

कुछ लोग तो ऐसे हैं जो दिन रात हीटर चलाकर रखते हैं और हीटर के बिना उनका जैसे गुजारा ही नहीं होता। सच है कि हीटर के पास बैठकर गर्मी का अहसास होता है। लेकिन कुछ देर की यह राहत जिंदगी की परेशानी का सबब बन सकती है।कंबल और हीटर से निकलने वाली गर्मी वास्तव में सर्दियों के दौरान मूड को रिफ्रेश जरूर करती है। लेकिन अगर आप इन दिनों में हीटर का हर वक्त इस्तेमाल करते हैं, तो इसका इस्तेमाल करने के तरीके और स्वास्थ्य को होने वाले नुकसानों के बारे में पहले से जान लेना बहुत जरूरी है।

​​अस्थमा के मरीज के लिए खतरा

सर्दियों में चलने वाली सर्द हवा पहले से ही सूखी होती है। ऐसे में रूम हीटर हवा की नमी को और कम करने का काम करते हैं। ऐसे में स्किन और अस्थमा से पीड़ित लोगों के लिए खतरनाक हो सकती है।

शरीर में खुजली की शिकायत

लगातार रूम हीटर के सामने रहने से स्किन गर्मी के संपर्क में आती है, जिससे त्वचा को नुकसान होता है। इससे सूखापन, खुजली, टोस्टेड स्किन सिंड्रोम जैसी जटिलताएं हो सकती हैं।

हार्ट अटैक का खतरा

भले ही रूम हीटर लोगों को आराम देता हो, लेकिन इसकी वजह से कई बीमारियां हो सकती हैं। खिड़कियों को बंद करके रूम को गर्म करना शरीर के लिए भारी पड़ सकता है। रूम में हीटर या ब्लोअर चलाते समय खिड़कियों को खोलकर रखना चाहिए, ताकि वेंटिलेशन बना रहे।

रूम में वेंटिलेशन बनाकर रखा जाए तो इससे हार्ट अटैक ही नहीं चिकनपॉक्स, सांस की परेशानी और टीबी जैसी बीमारियों से भी बचा जा सकता है।