Rohit Sharma ने शतक जड़कर बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, Chris Gayle से Babar Azam तक सभी को पछाड़ा

Rohit Sharma ने शतक जड़कर बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, Chris Gayle से Babar Azam तक सभी को पछाड़ा

नई दिल्लीः भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन अपना 12वां टेस्ट शतक जड़ा है। इस सीरीज में हिटमैन ने अपना दूसरा शतक पूरा किया। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में यह रोहित का 48वां शतक है। इस एक शतकीय पारी से रोहित ने ऐसी ही पांच बड़े रिकॉर्ड बनाए और कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतकों के मामले में क्रिस गेल को पछा़ड़ा, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में बाबर आजम रोहित से पीछे हो गए। इसके अलावा WTC की बात करें तो विराट कोहली जिन्हें रनमशीन कहा जाता है वह रोहित से काफी दूर हैं और लिस्ट में 20वें स्थान पर हैं।

इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए सिर्फ 218 रन ही बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने लंच तक ही 1 विकेट पर 264 रन बना लिए थे और 46 रन की लीड ले ली थी। रोहित के अलावा शुभमन गिल ने भी शतकीय पारी खेली। सीरीज में भारतीय टीम 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। अब धर्मशाला टेस्ट में अगर भारत जीता तो WTC पॉइंट्स टेबल में उसकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी। अभी टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं इंग्लैंड की टीम जो तीन मैच इस दौरे पर हार चुकी है, वो अपनी साख बचाना चाहेगी। इसके अलावा बेन स्टोक्स की नजरें भी WTC टेबल पर होंगी जहां इंग्लैंड की टीम अच्छी पोजीशन में नहीं है।