Rahal Travels & Immigration Consultants पर साढ़े 5 लाख की ठगी के आरोप, दंपत्ति काबू

Rahal Travels & Immigration Consultants पर साढ़े 5 लाख की ठगी के आरोप, दंपत्ति काबू

चंडीगढ़ः कनाडा का वीजा लगवाने के नाम पर साढ़े पांच लाख की ठगी के आरोप में राहल ट्रैवल्स इमीग्रेशन कंसल्टेंट के कर्मचारी दंपत्ति को सेक्टर-17 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान जीरकपुर निवासी मोनिका राहल (45) और परमजीत सिंह (50) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस उक्त पति-पत्नी से पैसों की धोखाधड़ी के बारे में पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक जीरकपुर के रहने वाले सुरिंदर कुमार ने वर्क वीजा के लिए आवेदन करने के लिए 2016 के दौरान राहल ट्रैवल्स इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स, सेक्टर-17डी में मोनिका और परमजीत से मुलाकात की थी। जोड़े ने ट्रेड सर्टीफिकेशन कार्यक्रम के तहत कनाडा का पीआर लेने का भरोसा दिया था।

पीड़ित के अनुसार कर्मियों द्वारा 5 लाख रुपये के अलावा कुछ अन्य रकम भी ली गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पास पीआर के लिए कृषि योग्य भूमि भी बेच दी थी, लेकिन 2 साल बीते जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ और शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी कई बार आरोपी से मिले। पीआर लगवाने की मांग करने पर आरोपियों ने यह कहना शुरू कर दिया कि उनका केस कनाडा एंट्री एक्सप्रेस पूल में है, जबकि शिकायतकर्ता ने इस रकम का भुगतान नहीं किया।

पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने सिर्फ 2 लाख रुपये लौटाए। जबकि बाकी रकम न लौटाने पर पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर सेक्टर-17 थाने की पुलिस ने उक्त कंपनी और उसके कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।