सड़क हादसे में दंपति सहित 4 की मौत

सड़क हादसे में दंपति सहित 4 की मौत

नई दिल्ली : राजस्थान के भरतपुर जिले के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रात को लगभग साढ़े 11 बजे कैथवाड़ा-खोह रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक डॉक्टर उसकी पत्नी और डॉक्टर की साली की मौत हो गई। वो अपने घर लौट रहे थे। इस हादसे में कन्टेनर चालक की भी मौत हो गई।  जानकारी के अनुसार हरियाणा के नूंह थाना क्षेत्र के तलंबा के रहने वाले डॉक्टर तारिफ और उनकी पत्नी नाजरीन जो की एक नर्स है, दोनों मिलकर कैथवाड़ा और खोज में जच्चा-बच्चा केंद्र चलाते है।

देर रात को अपने क्लिनिक से डॉक्टर तारिक अपनी पत्नी नाजरीन और नाजरीन की 11 साल की बहन आफरीन के साथ एक ही स्कूटी पर सवार होकर खोह से कैथवाड़ा की तरफ जा रहे थे। अचानक सामने से आ रहे कंटेनर ने अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। कंटेनर और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। कंटेनर ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मारता हुआ एक पेड़ से जा टकराया। इससे कंटेनर चालक 27 साल के अनीस निवासी झेंझपुरी की भी मौत हो गई। कंटेनर की टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।