ओवर स्पीड BMW स्कूल में घुसी, गाड़ी के खुले एयरबैग 

ओवर स्पीड BMW स्कूल में घुसी, गाड़ी के खुले एयरबैग 
ओवर स्पीड BMW स्कूल में घुसी

चंडीगढ़ः सेक्टर 52/53 की सड़क पर 15 अगस्त की रात सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक देर रात तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू सरकारी स्कूल की दीवार से जा टकराई। गाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि कार दीवार को तोड़ती हुई अंदर जा घुसी। हादसे में जोरदार धमाके के साथ कार के बीएमडब्ल्यू के सभी एयरबैग खुल गए। आसपास के लोग तेज धमाके की आवाज सुनकर घर से बाहर निकल गए। वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

चालक की तालाश में जुटी पुलिस

हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि गाड़ी में कितने लोग सवार थे। क्योंकि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां गाड़ी के अंदर कोई भी सवार नहीं था। कार चालक गाड़ी को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया था। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पंजाब नंबर की पीबी 10 डीएच 1501 बीएमडब्ल्यू कार सवार चंडीगढ़ से मोहाली की तरफ जा रहा था। अचानक सरकारी स्कूल के पास चालक गाड़ी से अपना संतुलन खो बैठा। 

ओवर स्पीड गाड़ी के कारण हुआ हादसा

ओवर स्पीड बीएमडब्ल्यू स्कूल की दीवार से जा टकराई। गाड़ी की रफ्तार इतनी थी कि मोटी ईंटों की दीवार भी गिर गई और गाड़ी दीवार को तोड़ती हुई वह अंदर जाकर रुकी। गाड़ी को भी काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, अभी तक संबंधित थाना पुलिस को मामले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है। कार को अपने कब्जे में लेकर हादसे के समय मौजूद कुछ लोगों के बयान लिए जायेगे। इसके साथ मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है।