जालंधरः पुलिस ने 3 चोरों को काबू कर 4 गाड़ियां की बरामद, देखें वीडियो

जालंधरः पुलिस ने 3 चोरों को काबू कर 4 गाड़ियां की बरामद, देखें वीडियो
जालंधरः पुलिस ने 3 चोरों को काबू कर 4 गाड़ियां की बरामद

जालंधर/वरुणः पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू के दिशा निर्देशों पर कैंट पुलिस ने चोरी करके कार बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस कमिश्नर गुरचरण सिंह संधू, डीसीपी जगमोहन सिंह, एडीसीपी परमिन्दर सिंह हीर, एसीपी बबनदीप सिंह ने इस संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि क्राइम पर नकेल कसते हुए थाना कैंट के एसआई भूषण कुमार ने टीम सहित चोरी की गाड़ी बेचने वाले गिरोह को 13-08-2022 को काबू किया है।

पुलिस ने चोरी की गाड़ी बेचने वाले गिरोह पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र स्वर्ण दास निवासी फ्लैट एलआईजी के नजदीक रहने वाला, मंदिर अर्बन स्टेट, फेज-1, लक्की पुत्र रवि कुमार निवासी नजदीक बाबे का ढाबा, गांव वड़िंग, कैंट, जालंधर, कुलदीप सिंह पुत्र सिकंदर लाल निवासी गांव महि लावाली थाना सदर, होशियारपुर हाल निवासी महेड़ू कालोनी तहसील फगवाड़ा जिलां कपूरथला के रूप में हुई है।

आरोपियों से चोरी की अटिंगा सफेरद रंग की गाड़ी इंजन नबंर K15CN9020328 और चैसी नंबर MAJBNC72SND477011 जिस पर जाली नबंर प्लेट पीबी 08 डब्लयू 2025 लगी हुई थी। पुलिस ने बताया कि इस गाड़ी को रेलवे स्टेशन रामामंडी से बरामद किया गया था। जिस पर मुकद्दमा नंबर 92 तारीख 13-08-2022 अधीन 379/411/482 थाना कैंट में दर्ज किया गया। आरोपियों को 14-08-2022 को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया।

जिसके बाद पूछताछ में आरोपियों से 3 गाड़ियां और बरामद की। जिनमें सफेद रंग की स्विफ्ट कार नंबर PB08ET0327, एक ओर सफेद रंग की स्विफ्ट कार नंबर PB32R-4582,  ग्रे रंग की कोरोला कार नंबर PB10-BT-0201 रेलवे स्टेशन के सरकारी क्वार्टर के पास से बरामद की है। जिसके बाद आरोपियों को तारीख 15-08-2022 को कोर्ट में पेश करके एक दिन का और रिमांड हासिल किया गया।