पंजाब : विदेश में फंसा युवक, ठगी का हुआ शिकार, देखें वीडियो

पंजाब : विदेश में फंसा युवक, ठगी का हुआ शिकार, देखें वीडियो

गुरदासपुर : पंजाब के नौजवान विदेशों में जाकर अपना भविष्य बनाने के होड़ में लगे हुए है। विदेश जाने के लिए वह लाखों रुपए खर्च करते है। ट्रैवल एंजेट उनको तरह तरह के सपने दिखाकर बाहर भेज देते है, पर हकीकत कुछ ओर होती है। कई बार युवकों को विदेश में जाकर कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

ऐसा ही मामला गुरदासपुर से सामने आया है। जहां गांव कलेर कलां निवासी युवक लवजोत सिंह ने वीडियो भेजकर ट्रैवल एजेंट पर आरोप लगाया कि उसने कुवैत जाने के लिए 1 लाख 70 हजार रुपये दिए थे। उसने बताया कि ट्रैवल एजेंट ने कहा था कि 2 महीने के अंदर उसे नौकरी मिल जाएगी।

लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी उसे वहां काम नहीं मिल रहा है, जिससे वह काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि ट्रैवल एजेंट अब उनका फोन नहीं उठा रहा है। जिससे वह कुवैत में फंसा हुआ है। इसलिए उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि उसे जल्द से जल्द भारत भेजा जाए और इस ट्रैवल एजेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।