पंजाबः Yuvraj Jewelers की दुकान पर चली गोलियां, देखें CCTV

पंजाबः Yuvraj Jewelers की दुकान पर चली गोलियां, देखें CCTV

मांगी जा रही थी 10 लाख की फिरौती, धमकी भरी कॉल की रिकॉर्डिंग भी आई सामने

गुरदासपुरः डेरा बाबा नानक के शाहपुर जाजन के युवराज ज्वैलर्स पर गोलियां चलने का मामला सामने आया है। दरअसल, दुकान मालिक युवराज कुमार से पिछले कुछ दिनों से व्हाट्सएप कॉल के जरिए फिरौती मांगी जा रही थी और फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। जिसे कथित तौर पर उक्त दुकानदार ने रिकॉर्ड कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए युवराज ज्वेलर्स के मालिक युवराज कुमार ने बताया कि पिछले शुक्रवार को उनके फोन पर व्हाट्सएप कॉल के जरिए किसी अज्ञात व्यक्ति ने 10 लाख की फिरौती की मांग की थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद धमकी भरे फोन आने का सिलसिला जारी रहा। वहीं देर रात करीब 10 बजे जब उनकी दुकान बंद थी, तभी दो बेखौफ बाइक सवारों ने उनकी बंद दुकान के दरवाजे पर तीन राउंड फायरिंग की। जो उनके दुकान के शटर से होकर अंदर शीशे पर लगी। युवराज ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त हमलावरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं, जिसमें वे गोलियां चलाते साफ नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी तुरंत डेरा बाबा नानक थाने के SHO को दी गई, जो मौके पर पहुंचे और हमलावरों की ओर से चलाई गई गोलियों के खोल बरामद कर लिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना डेरा बाबा नानक और SHO यादविंदर सिंह ने बताया कि युवराज ज्वैलर्स की दुकान पर गोलियां चलने का मामला उनके ध्यान में आया  है। जल्द ही उक्त हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।