पंजाबः रक्षा बंधन पर भाई का इंतजार कर रही बहनों के घर छाया मातम

पंजाबः रक्षा बंधन पर भाई का इंतजार कर रही बहनों के घर छाया मातम

लुधियानाः खन्ना के श्री माछीवाड़ा साहिब ने लापता युवक का शव नहर से बरामद हुआ है। रक्षा बंधन पर 3 बहनें इंतजार कर रही थीं कि उनका भाई घर लौटेगा। भगवान से प्रार्थना कर रही थीं कि भाई सकुशल घर लौट आए। लेकिन गत रात्रि इस भाई का शव नहर से मिलने के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक की पहचान 22 वर्षीय दिलप्रीत सिंह के तौर पर हुई। सेवामुक्त सूबेदार नरेंद्र सिंह ने बताया कि 27 अगस्त को दिलप्रीत सिंह लापता हो गया था। शक था कि दिलप्रीत ने नहर में छलांग लगाई है।

परिवार और गांव के लोग दिलप्रीत की तलाश कर रहे थे। इसी बीच 30 अगस्त की रात को दिलप्रीत का शव नहर से मिला। बताया जा रहा है कि दिलप्रीत कुछ दिनों से किसी बात को लेकर मानसिक परेशान दिखाई दे रहा था। परिवार वालों से कोई बात भी नहीं करता था। इसी कारण उसके सुसाइड करने की आशंका है। पुलिस ने इस मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले किया। दिलप्रीत सिंह एक गरीब परिवार का बेटा था। दिलप्रीत काम सीखने के बाद कारपेंटर बना और अब अच्छा काम करके परिवार का सहारा बना था। उसकी तीन बहनें और एक बड़ा भाई है।