समाज सेवी संस्थाओं ने हर्बल पार्क की रखी नींव

समाज सेवी संस्थाओं ने हर्बल पार्क की रखी नींव

मोगा : आज के युग में लोग हर्बल मेडिसन को भूलते जा रहे है। लेकिन हम यह भी भूल रहे है की हर्बल पौधों से वातावरण कितना शुद्ध होता है। कई बार कई एसी भयंकर बीमारियों से मरीज ग्रस्त हो जाता है कि लाखों रुपए लगा कर भी मरीज ठीक नही होते। कई एसी हर्बल मेडिसन है जिसके सेवन से बड़े से बड़े रोग भी सस्ते दामों में दूर हो जाते है। लेकिन हम लोग हर्बल पोधों की और कोई ध्यान नहीं दे रहे है। आम लोगों की सहूलियत के लिए संत गुरमीत सिंह समाज सेवी की देख रेख में मोगा जिले कस्बा कोट इसेखान के अधीन पड़ते गाव गलोटी में आज हर्बल पोधों का एक बाग़ शुरू किया गया।

जिसमें कई तरह के हर्बल मेडिसन के पोधे लगाए। इस मौके मोगा के डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह और एमएलए दविंदर जीत सिंह लाडी ढोस ने शिरकत की। अपने हाथों से हर्बल पोधे लगाए और इनकी देख रेख करने के बारे में भी बात की। डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह और एमएलए लाडी ढोस ने कहा की हर्बल मेडिसन एक एसी मेडिसन है जो बड़े से बड़े घम्भीर रोगों को भी दूर कर देती है वही हर्बल मेडिसन का इलाज भी सस्ता होता है और वातावरण को भी शुद्ध रहता है। हमें ज्यादा से ज्याद हर्बल पोधों को लगाना चाहए ताकि हम अच्छा वातावरण ले सके।