पंजाबः होला मोहल्ला के दूसरे दिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु हुए नतमस्तक, देखें वीडियो

पंजाबः होला मोहल्ला के दूसरे दिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु हुए नतमस्तक, देखें वीडियो

कीरतपुर साहिब/संदीपः खालसा पंथ की चढ़दी कला का प्रतीक सिखों का राष्ट्रीय पर्व होला मोहल्ला के दूसरे दिन श्री कीरतपुर साहिब में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। देश-विदेश के अलावा पंजाब के भर से पहुंची संगत ने ने धार्मिक स्थलों पर नतमस्तक होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की। इस दौरान गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी,दरगाह पीर साईं बाबा बुढन शाह जी, डेरा बाबा श्री चंद जी,गुरुद्वारा शीश महल साहिब, गुरुद्वारा कोट साहिब, गुरूद्वारा चरण कंवल साहिब, गुरुद्वारा बिबान गढ़ साहिब में श्रद्धालुओं ने शीश निवाया। इस दौरान समाजसेवी संस्थाओं तथा धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए श्रद्धालुओं ने कई स्थानों पर विभिन्न पकवानों के लंगर लगाए गए। 

6 दिवसीय इस जोड़ मेले के दूसरे दिन जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। वहीं श्रद्धालुओं को लेकर वहां के व्यापारी विभिन्न प्रकार की दुकानें सजाकर बैठे हुए थे। जिसमें गुरु घर में चढ़ने वाले प्रसाद के अलावा बच्चों के लिए खिलौने, महिलाओं के लिए श्रृंगार का सामान, खाद्य पदार्थ के अलावा लोगों के घरों का जरूरी सामान दुकानों का आकर्षित केंद्र बना हुआ है।

होला मोहल्ला के दौरान पहुंच रही संगत की सुविधा के लिए प्रशासन ने डिप्टी कमिश्नर रूपनगर मैडम प्रीति यादव तथा जिला पुलिस मुखी विवेकशील सोनी के नेतृत्व में मेला क्षेत्र में पार्किंग,पब्लिक टॉयलेट, यातायात व्यवस्था, फ्री बस सर्विस ,स्वास्थ्य सुविधाएं, एंबुलेंस इत्यादि की पूर्ण रूप में जानकारी उपलब्ध करवाई गई। होला मोहल्ला के दूसरे दिन जहां धार्मिक नगरी किरतपुर साहिब में शब्द कीर्तन तथा धार्मिक दीवानों से पूरी नगरी में गुरु साहिब का नाम रुहानियत पैदा कर रहा है। वहीं धार्मिक स्थलों के आसपास सजावट की गई। कई गुरुद्वारा साहिब को सुंदर दीपमाला के साथ सजाया हुआ है। गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब को रंग-बिरंगी लाइटों के साथ विशेष रूप में सजाया गया।