पंजाबः नहीं सुलझ रहा मस्तुआना साहब मेडिकल कॉलेज का मुद्दा, किया रोष प्रदर्षन, देखें वीडियो

पंजाबः नहीं सुलझ रहा मस्तुआना साहब मेडिकल कॉलेज का मुद्दा, किया रोष प्रदर्षन, देखें वीडियो

आनंदपुर साहबः मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से 5 अगस्त 2022 को मस्तुआना साहिब में मेडिकल कॉलेज का नींल पत्थर रथा गया था। मस्तुआना साहिब के अंदर गुरुद्वारा अंगीठा साहब की तरफ से मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर पंजाब सरकार को 25 एकड़ ज़मीन दी गई थी। लगभग उसी दिन से मस्तुआना साहिब के अंगीठा साहब गुरुद्वारा साहिब और एसजीपीसी के दरमियान 25 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। 

एसजीपीसी उस 25 एकड़ जमीन पर अपना दावा कर रही थी और विरोध कर रही थी कि गुरुद्वारा अंगीठा साहिब ने एसजीपीसी के अंतर्गत आती जमीन को कैसे पंजाब सरकार को अपनी तरफ से दे दिया और इसी को लेकर एसजीपीसी ने हाई कोर्ट में स्टे आर्डर ले लिया था।

लंबे समय विरोध के बाद एसजीपीसी और गुरुद्वारा अंगीठा साहिब के दरमियान समझौता हुआ और एसजीपीसी ने कहा था कि अब हाईकोर्ट में वह अपनी तरफ से दायर की गई स्टे आर्डर को वापस लेंगे और मेडिकल कॉलेज बनने देंगे।

आपको बता दें कि अब एसजीपीसी फिर दोबारा से अपनी कही बात से मुकर गया है और अभी इलाके के लोगों और किसान मोर्चा की तरफ से उनका दोबारा विरोध होना शुरू हो गया है।

आज ट्रैक्टर मार्च करते किसान और इलाके के लोगों ने कहा कि एसजीपीसी जानबूझकर अपने फायदे के लिए मेडिकल कॉलेज बनने नहीं दे रही जब तक एसजीपीसी मेडिकल कॉलेज बनने में अब अड़चने लगाती रहेगी तब तक हमारा विरोध उसके खिलाफ जारी रहेगा।