पंजाबः इस इलाके में सिख युवक की बेरहमी से पिटाई

पंजाबः इस इलाके में सिख युवक की बेरहमी से पिटाई

लुधियानाः कस्बा राएकोट में गांव कमालपुरा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक सिख युवक की बेरहमी से पीटाई की गई। ये मामला कोई चोरी का बताया जा रहा है। वीडियो में 4 से 5 दिख लोग युवक को पीटते दिख रहे हैं। युवक ने हमलावरों से माफी भी मांगी, लेकिन वह उस पर रॉड और डंडों से ताबड़तोड़ वार करते रहे। युवक की चीखों की आवाज सुन आस-पास के लोग भी एकत्र हुए, लेकिन हमलावर नहीं रूके। वह युवक से मारपीट करते रहे। सूत्रों के मुताबिक जिस युवक के साथ मारपीट की जा रही है वह किसी पाठ में गया था।

इस दौरान उस जगह चोरी की वारदात हुई। जिसके बाद हमलावरों ने उससे मारपीट की। पीड़ित युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई। गांव के लोगों के मुताबिक घायल युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक थाना हठूर की पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। वहीं लुधियाना रेंज के आईजी कौस्तुभ शर्मा ने कहा कि उनके ध्यान में ये मामला है। कोई चोरी का विवाद है। कानून को हाथ में लेकर युवक से मारपीट करना गलत है।

वहीं बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद हठूर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौजवान पाठी की पिटाई करने वाले बाबे और उसके 4 सेवादारों को पूछताछ के लिए राउंडअप किया है। जानकारी के अनुसार एक उक्त धार्मिक डेरे में बचपन से ही एक प्रवासी नौजवान धार्मिक शिविर में सेवा करता आ रहा है। धार्मिक शिक्षा लेते हुए वह पाठी सिंह बन गया। इस पाठी सिंह को चोरी के एक मामले में पूछताछ करने पर डेरे के प्रमुख बाबा सुरिंदर सिंह और सेवादारों द्वारा बेरहमी से पीटा गया।

इस दौरान बताया जा रहा है कि पाठी सिंह चीख-चीख कर अपनी बेगुनाही की दुहाई दे रहा है, लेकिन उसके हमलावर उस पर अत्याचार करना बंद नहीं कर रहे हैं। इस मामले को लेकर डेरे के प्रमुख बाबा सुरिंदर सिंह और चार सेवकों को हिरासत में लिया गया और उनसे इस मामले के बारे में पूछताछ की गई। इस मामले में रायकोट थाने के डीएसपी रछपाल सिंह ढींडसा का कहना है कि पीड़ित पाठी सिंह को बयान देने के लिए बुलाया गया है ताकि उक्त सभी के खिलाफ इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई की जा सके।