पंजाबः जेल में सिमरजीत सिंह बैंस को जान का खतरा

सिमरजीत सिंह बैंस को दूसरी जेल में किया शिफ्ट

पंजाबः जेल में सिमरजीत सिंह बैंस को जान का खतरा
पंजाबः जेल में सिमरजीत सिंह बैंस को जान का खतरा

लुधियानाः जिलें में दुष्कर्म मामले में दोषी करार पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक सिमरजीत बैंस को लुधियाना जेल से बरनाला जेल में शिफ्ट किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना जेल में सिमरजीत बैंस की जान को खतरा था, इस कारण प्रशासन ने उसे बरनाला जेल में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखा है। 

फिर विवादों में आई लुधियाना जेल

बता दें कि लुधियाना जेल सेफ्टी को लेकर एक बार फिर से विवादों में आ गई है। हाल ही में मूसेवाला कत्लकांड के आरोपी सतबीर से जेल में कुछ लोगों ने खूब मारपीट की थी, जिसके बाद मूसेवाला हत्याकांड के सभी आरोपियों को पुलिस ने गोइंदवाल जेल में शिफ्ट कर दिया था। पिछले दो दिनों से लगातार लुधियाना जेल में हवालातियों की आपस में मारपीट हो रही है। 

देर रात जेल में भिड़े हवालाती

देर रात भी तेजधार वस्तु से दो हवालातियों ने एक-दूसरे पर वार किए हैं। लुधियाना जेल की एक बैरक में 170 हवालाती हैं, जिस कारण उन्हें संभाला जेल प्रशासन के लिए भी कड़ी चुनौती बन गया है। वहीं जेल प्रशासन के पास भी 4000 लोगों को संभालने के लिए सिर्फ 90 से 110 मुलाजिम ही हैं। जेल में भी स्टाफ की कमी है।

बैंस ने अपने साथियों सहित अदालत में सरेंडर किया था सरेंडर

वर्णनीय है कि ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हरसिमरनजीत कौर की अदालत ने पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस सहित 6 अन्य लोगों को दुष्कर्म मामले की सुनवाई में न पहुंचने पर भगोड़ा करार दिया था। साथ ही इनके खिलाफ अदालत में पेश न होने पर थाना डिविजन 6 की पुलिस ने मामला दर्ज किया। 11 जुलाई को बैंस ने अपने चार साथियों सहित अदालत में सरेंडर कर दिया था। वहीं दो आरोपी पहले पुलिस ने दबोच लिए थे।