पंजाबः इंसानियत शर्मसार! बुजुर्ग पिता को रोटी मांगना पड़ा महंगा, बेटे ने बेरहमी से की पिटाई

पंजाबः इंसानियत शर्मसार! बुजुर्ग पिता को रोटी मांगना पड़ा महंगा, बेटे ने बेरहमी से की पिटाई

अबोहरः जिले के गांव तूतवाला से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग को सुबह रोटी मांगना महंगा पड़ गया। दरअसल, 60 वर्षीय गुरबख्श सिंह के अनुसार सुबह करीब नौ बजे उसने घर में ही अपनी पत्नी कुलदीप कौर से रोटी मांगी तो इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। इससे नाराज उसके बेटे परमजीत ने उसे लाठी से पशुओं की भांति पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं जब वह अपनी जान बचाकर भागने लगा तो घर के गेट के पास ही उसके बेटे ने उसे बुरी तरह से धक्का देकर मुंह के बल गिरा दिया और उसकी जेब में रखे 150 रुपये भी निकाल लिए ताकि वह कहीं जा न सके।

इसके बाद उसने किसी तरह से अपने भाई शीतल के घर में जाकर अपनी जान बचाई और किसी से 200 रुपये उधार लेकर उपचार करवाने के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा। जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पीड़ित ने बताया कि उसके दो अन्य बेटे बाहर कहीं काम करते हैं जबकि यह तीसरा बेटा परमजीत घर में ही रहता है। थाना खुईयां सरवर पुलिस मामले की जांच कर रही है।