होशियारपुर/अनमोलः वारिस पंजाब दा के मुखी अमृतपाल सिंह की लगतार पुलिस द्वारा भाल की जा रही है, जिसके तार बीते कुछ दिनों से होशियारपुर से जूडे नजर आ रहे है। जिसके चलते पुलिस ने अमृतपाल के कई साथियो को होशियारपुर के नाजदीक गांवों से अपनी हिरासत में लिया था। जिनमे से वकील राजदीप सिंह ,जोगा सिंह और उनके और एक साथी को तीन दिन के रिमांड के बाद कोर्ट पेश किया गया और कोर्ट द्वारा 2 दिन का रिमांड दिया गया है।
गाँव राजपुर बहियां से हीरासत में लिए दो भाईयो हरदीप और कुलदीप को 14 दिनों की न्यायिक हिरसत में भेजा गया है और जोगा सिंह से रिमांड के दोरान 4 नाजायज़ 12 बोर के रोंद भी बारामद हुए है। जिसकी अलग एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है और जोगा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।