पंजाबः हाइवे जाम करने के मामले में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, देखें वीडियो

पंजाबः हाइवे जाम करने के मामले में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, देखें वीडियो

लुधियानाः लाडोवाल टोल के पास ट्रक यूनियन और पल्लेदार यूनियन के वर्करों द्वारा हाईवे जाम किया गया। इस दौरान यूनियन के प्रधान हैप्पी संधू सहित कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। जिसके कुछ देर बाद पुलिस ने छोड़ दिया। इस दौरान ट्रक यूनियन दोबारा धरने पर बैठ गए। जिसको लेकर पुलिस एक्शन के मूड में दिखाई दी। करीब 3 घंटे समझाने के बावजूद प्रदर्शनकारी नहीं माने तो ADCP रमनदीप भुल्लर की अगुवाई में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर डंडे बरसाए गए। जिसको लेकर हाईवे पर एक बार फिर से माहौल गरमा गया।

इस दौरान पुलिस ने दोबारा हैप्पी संधू को हिरासत में लिया और कार में बिठाकर ले गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर नेशनल हाईवे को खुलवा दिया है। हालांकि अभी ट्रैफिक की आवाजाही सुचारु नहीं हुई है। बता दें कि ट्रक ऑपरेटरों ने आज को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक के जाम का आह्वान किया था। इस दौरान प्रशासन ने 1 बजे मीटिंग का यूनियन को न्यौता दिया। काफी समय तक चली मीटिंग के बाद कोई नतीजा नहीं निकला। जिसके बाद ट्रक यूनियन ने धरना लगा दिया। ट्रक यूनियन के धरने से हाईवे पर 2 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया। इस दौरान आम जनता परेशान दिखी।