पंजाब : पुल बनाने वाली कंपनी का मालिक करिंदों सहित गिरफ्तार

पंजाब : पुल बनाने वाली कंपनी का मालिक करिंदों सहित गिरफ्तार

सुल्तानपुर लोधी : दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे में इस्तेमाल होने वाले रेत, बजरी, सरिया व अन्य सामान चुराने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। इस  मुख्य सरगना पुल बनाने वाली कंपनी का मालिक ही निकला है। थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने रात ढाई बजे ट्रक, दो टन चोरीशुदा सरिया समेत कंपनी मालिक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

 चौकी मोठांवाल इंचार्ज एएसआई दविंदरपाल सिंह के अनुसार एजीएम संजय सोंधी निवासी थाना थानेसर जिला कुरुक्षेत्र ने दिए बयान में बताया कि उनकी कंपनी एकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर को पंजाब में दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे बनाने का कांट्रैक्ट मिला है। जिसका काम जोर-शोर से चल रहा है। उनकी कंपनी की ओर से गांव निज्जरा थाना लांबड़ा जिला जालंधर और गांव पाजियां थाना सुल्तानपुर लोधी जिला कपूरथला में दो पुल बनाने का काम करवाया जा रहा है।

जिसका कांट्रैक्ट उनकी कंपनी ने ग्लोबल कांट्रैक्ट कंपनी के मालिक श्रीनिवास निवासी अलबे नगर हैदराबाद को दिया हुआ है।  पिछले लंबे अर्से से उनकी कंपनी की ओर से निर्माण के लिए दिया जाने वाला सामान चोरी हो रहा था, पर इस चोरी के बारे में कंपनी को पता नहीं चल रहा था। 22 मार्च की देर रात को उन्हें (संजय सोंधी) को उनकी कंपनी के डिप्टी मैनेजर (डीएम) अवतार सिंह निवासी कादिया गुजरां थाना डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर ने फोन पर बताया कि गांव पाजियां वाली साइट से कुछ अज्ञात लोग सरिया चोरी कर ट्रक में लोड करके कपूरथला की ओर जा रहे हैं। 

अवतार सिंह ने पुलिस कंट्रोरू रूम को इतलाह दी, जिस पर तुरंत पीसीआर कर्मियों ने कार्रवाई करते हुए देर रात करीब 2:40 पर ट्रक को गांव बरिंदरपुर में रिलायंस पेट्रोल पंप पर लिया और अवतार सिंह भी पीछे से वहां पहुंच गया। अवतार सिंह ने उसे (संजय सोंधी) बताया कि ट्रक-ट्राला को बलजीत सिंह निवासी गांव धालीवाल बेट थाना ढिलवां जिला कपूरथला चला रहा था। उसके साथ गणेश शर्मा निवासी हरगोबिंद नगर जालंधर बैठा था। इन दोनों ने बताया कि यह सरिया ग्लोबल कांट्रैक्ट कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम करते विनीत विश्वकर्मा ने अपने कांट्रेक्टर श्रीनिवास के कहने पर चुराया है। 

थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने चारों आरोपियों के ​खिलाफ वि​भिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ​थमिक जांच में सामने आया कि इससे पहले इन लोगों ने कई टन सरिया चुराकर बेचा है। निर्माण कंपनी के मालिक ने यह चोरी होली के त्यौहार पर लैबर को भुगतान के लिए की थी।