पंजाबः विधायक को भाजपा जॉइन करने की मिली 5 करोड़ की ऑफर, मामला दर्ज

पंजाबः विधायक को भाजपा जॉइन करने की मिली 5 करोड़ की ऑफर, मामला दर्ज

लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी जोड़तोड़ का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की विधायक राजिंदरपाल कौर छीना को 5 करोड़ रुपए देकर भाजपा जॉइन करवाने वाले व्यक्ति पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। छीना लुधियाना दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी MLA हैं। उनकी शिकायत पर जांच कर थाना डाबा की पुलिस ने एक अज्ञात कॉलर के खिलाफ एक्शन लिया है। ‌विधायक छीना का आरोप है कि कॉलर ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के लिए 5 करोड़ रुपए और लोकसभा टिकट की पेशकश की। उन्हें थ्रेट भी मिली थी। डाबा पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ धारा 171 ई (रिश्वत) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123 (1) के तहत FIR दर्ज की है।

छीना ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें एक अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। कॉलर ने खुद को दिल्ली का सेवक सिंह बताया। उसने भाजपा में शामिल होने के लिए 5 करोड़ रुपए और लोकसभा टिकट की पेशकश की। कॉलर ने उनसे पूछा कि अगर उन्हें लोकसभा टिकट नहीं चाहिए तो उन्हें पार्टी में कोई और पद मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने इस मुद्दे पर बात करने से इनकार कर दिया, लेकिन आरोपी ने मुझे प्रस्ताव पर विचार करने की पेशकश की और कहा कि वह मुझे फिर से कॉल करेगा।

मुझे लगातार चार दिनों तक एक ही व्यक्ति से कॉल आए। फोन करने वाले ने मुझे हाईकमान के साथ मीटिंग के लिए दिल्ली आने को भी कहा। हालांकि, उसने किसी नेता का नाम नहीं लिया। मामले की जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर इनवेस्टिगेशन जसकिरण सिंह तेजा ने बताया कि उन्हें एक शिकायत मिली थी। जिसमें उन्होंने एक मामला 171 ई के तहत एक मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि विधायक छीना के द्वारा शिकायत दी गई है। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें व्हाटसएप्प के जरिए कॉल आई है। जिसमें उन्हें ऑफर की गई थी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।