पंजाबः लश्कर-ए-तैयबा की फेस्टिवल सीजन में धमाके की साजिश हुई नाकाम 

पंजाबः लश्कर-ए-तैयबा की फेस्टिवल सीजन में धमाके की साजिश हुई नाकाम 

2 आतंकियों को काबू कर IED, हैंड ग्रेनेड, टाइम स्विच और डेटोनेटर किए बरामद

अमृतसरः त्यौहारी सीजन में पंजाब को दहलाने की लश्कर-ए-तैयबा की कोशिश स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने नाकाम कर दी है। SSOC ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में सामग्री बरामद की है। दोनों से गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) अमृतसर ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। जिसमें भारती की खुफिया एजेंसियों ने इनपुट व साथ दिया।

इनपुट के बाद रेड के दौरान जम्मू-कश्मीर के 2 आतंकियों को पकड़ा। पूछताछ में साफ हुआ कि नशे में राज्य को डुबोने के बाद अब पाकिस्तान लश्कर के साथ मिलकर पंजाब में आतंक फैलाना चाहता है।लश्कर-ए-तैयाबा के जिस आतंकी संगठन के दो साथियों को गिरफ्तार किया गया, उसे फिरदौस अहमद भट चलाता है। उसकी शह पर ही पंजाब को त्योहारों के सीजन में दहलाने की प्लानिंग की गई थी। जिसके लिए दो टाइम बम बनाने का सामन, दो हैंड ग्रेनेड और पिस्टल का इंतजाम किया गया था।

यानी कि पंजाब में आने वाले दिनों में 4 आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की प्लानिंग चल रही थी। SSOC अमृतसर की टीम ने आतंकियों को गिरफ्तार का पूछताछ शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों से 2 IED, 2 हैंड ग्रेनेड, 2 मैगजीन के साथ 1 पिस्तौल, 24 कारतूस, 1 टाइमर स्विच, 8 डेटोनेटर और 4 बैटरियां जब्त की हैं। जल्द ही डीजीपी इस बारे में अतिरिक्त जानकारी साझा करेंगे।