पंजाब : बेअदबी कांड के दोषी जसवीर सिंह की जेल में हुई मौत

पंजाब : बेअदबी कांड के दोषी जसवीर सिंह की जेल में हुई मौत

चंडीगढ़: मोरिंडा में बेअदबी कांड के आरोपी जसवीर सिंह उर्फ जस्सी की मौत हो गई है। जसवीर मानसा की तमकोट जेल में बंद था। बताया जा रहा है कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे मानसा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसे 29 अप्रैल को रूपनगर से मानसा लाकर शिफ्ट किया गया था।

जसवीर के शव को फिलहाल सिविल अस्पताल में ही रखा गया है। आरोपी की मौत की वजह क्या है इस पर अभी संशय बरकरार है। पुलिस प्रशासन जांच में जुटा है। इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि आरोपी को आज शाम 4 बजे तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाया गया और रात 9 बजे जसवीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मोरिंडा में पिछले हफ्ते ही बेदअबी की घटना हुई थी जिसे लेकर प्रदर्शन भी हुए थे। जसवीर पर दो सिख ग्रंथियों (पुजारी) को कथित रूप से मारने और गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने का आरोप था। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। पुलिस ने आरोपी जसवीर सिंह को गिरफ्तार कर धार्मिक भावनाएं आहत करने व हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में जूते पहने व्यक्ति को कोतवाली साहिब गुरुद्वारे के गर्भगृह में रेलिंग पार करके प्रवेश करते और फिर गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे दो ग्रंथियों को मारते और पवित्र पुस्तक को उसके स्थान से हटाते हुए देखा जा सकता है। इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले जसवीर सिंह को बाद में गुरुद्वारे में मौजूद श्रद्धालुओं ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया था।