पंजाबः गुरुद्वारों को लेकर अहम खबर, अब नहीं चढ़ाए जा सकेंगे खिलौना जहाज, इस प्रचलन को खत्म करेगी SGPC 

पंजाबः गुरुद्वारों को लेकर अहम खबर, अब नहीं चढ़ाए जा सकेंगे खिलौना जहाज, इस प्रचलन को खत्म करेगी SGPC 

अमृतसरः गुरुद्वारों में चढ़ाए जाने वाले खिलौना जहाज को लेकर अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक श्री अकाल तख्त साहिब के निर्देशों पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) विदेश जाने के लिए गुरुद्वारों में खिलौना प्लेन चढ़ाने का प्रचलन बंद करेगी। वहीं गोल्डन टेंपल और अन्य गुरुद्वारों में हवाई जहाज जैसे खिलौने चढ़ाने के चलन को रोकने के लिए सेवादारों को भी निर्देश दिए जा रहे हैं और लोगों को भी इसके लिए जागरूक किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी बीते दिनों श्री अकाल तख्त साहिब रघबीर सिंह से मिले थे। इस दौरान देश में पैदा हो रहे संप्रदायिक दंगों पर चर्चा की गई। लेकिन इसी बीच पंजाब से बाहर जा रहे युवाओं पर भी चिंतन हुआ। इसी दौरान गुरुद्वारों में विदेश जाने व वीजा पाने के लिए भेंट किए जा रहे खिलौना जहाजों जैसा प्रचलन बंद करने पर भी विचार किया गया।

जालंधर के एक गुरुद्वारे में विदेश जाने के लिए लोग खिलौना जहाज चढ़ाते हैं। यह प्रचलन इतना अधिक बढ़ गया कि इस गुरुद्वारे को ही लोग हवाई जहाज गुरुद्वारा कहने लगे हैं। यह प्रचलन अब गोल्डन टेंपल में भी शुरू हो चुका है। बीते दिनों गोल्डन टेंपल की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। श्री अकाल तख्त साहिब से निर्देश मिलने के बाद गोल्डन टेंपल के मैनेजर भगवंत सिंह ने कर्मचारियों व सेवादारों को ऐसा चलन रोकने के सख्त निर्देश दे दिए हैं। वहीं, जल्द SGPC लोगों को इस बारे में जागरुक करने के लिए भी एक्शन प्लान तैयार करेगी।