पंजाबः विधानसभा में भारी हंगामा, कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट, देखें वीडियो

पंजाबः विधानसभा में भारी हंगामा, कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः सिद्दू मूसेवाला की हत्या को लेकर आज पंजाब विधानसभा में एक बार फिर सत्ता और विपक्ष में एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल की विपक्ष पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेसी विधायक नाराज हो गए और उन्होंने वेल में जाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कुलदीप धालीवाल भी पीछे नहीं हटे, वह भी कांग्रेसी विधायकों के खिलाफ अपनी सीट पर खड़े नारेबाजी करते रहे जिससे नाराज कांग्रेस के विधायक वॉक आउट करके सदन से बाहर चले गए।

इससे पहले यह मुद्दा कांग्रेस के सुखपाल खैहरा ने उठाते हुए कहा कि मूसेवाला का परिवार इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है और दो दिन पहले उन्होंने पंजाब विधानसभा के बाहर धरना दिया। वहीं प्रताप बाजवा ने भी मूसेवाला की मौत को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहाकि हम इंसाफ की मांग कर रहे है क्योंकि मूसेवाला के कत्ल को 9 माह हो गए है। अभी तक इंसाफ नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि अभी तक क्यों नहीं उन लोगों को पकड़ा गया जो इस हत्या के मुख दोषी है। बाजवा ने कहा कि सिद्धू के माता-पिता का कहना है। हमारे बेटे को इंसाफ नहीं मिल रहा।

वहीं सुखपाल खैहरा ने आरोप लगाया कि मूसेवाला का परिवार मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार और आम आदमी पार्टी की मीडिया टीम की एक सदस्य पर आरोप लगा रहा है कि उन्होंने सिद्धूमूसेवाला की सुरक्षा वापस लेने संबंधी 1 दिन पहले ट्वीट कर दिया और सूची सार्वजनिक कर दी और अगले ही दिन सिद्दू मूसेवाला की हत्या हो गई लेकिन अभी तक सरकार ने इन दोनों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री की गैर हाजरी में सरकार के अन्य मंत्रियों से इसका जवाब मांगा। शून्य काल में ही यही मांग पंजाब कांग्रेस के प्रधान और विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी की। उन्होंने कहा कि अगर मूसेवाला के अभिभावक इन दोनों को नामजद करने की मांग कर रहे हैं तो आप उन्हें नामजद करके अभिभावकों के कलेजे में ठंडक क्यों नहीं पहुंचा देते? जिस पर लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा हुए कि कानून अपना काम कर रहा है।