किसानों के साथ मीटिंग को लेकर कृषि मंत्री अर्जुन मुंडे का आया बयान, देखें वीडियो

किसानों के साथ मीटिंग को लेकर कृषि मंत्री अर्जुन मुंडे का आया बयान, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः किसानों के साथ मीटिंग को लेकर कृषि मंत्री अर्जुन मुंडे का बयान सामने आया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि चौथे दौर तक की बातचीत होने के बाद किसान संगठनों के माध्यम से जो प्रतिक्रिया आई। जिसके बाद वह पांचवें दौर मीटिंग में वह किसानों के साथ मिलकर वार्ता करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि वह एमएसपी सहित सभी मुद्दों पर किसान नेताओं के साथ बातचीत के लिए तैयार है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह शांति के साथ ऐसे विषयों पर बातचीत करके समाधान ढूंढे। कृषि मंत्री ने अपील की है कि शांति बनाए रखे और वार्ता जारी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई चीजों पर सहमति बनती है, कई चीजों पर सहमति नहीं भी बनती है, लेकिन हम जब बातचीत करेंगे तो सामाधान के रास्ते निकल जाते है। 

वहीं दूसरी किसान आंदोलन 2.0 के बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नेतृत्व वाला गृह मंत्री हरकत में नजर आया है। मंत्रालय की ओर से इसी कड़ी में पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को लेटर लिखा है और आगाह किया है कि अन्नदाताओं की आड़ में उपद्रवी भारी मशीनरी जुटा रहे हैं। वे पथराव कर रहे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया जाना चाहिए।सूत्रों के हवाले से मंगलवार (20 फरवरी, 2024) को समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि केंद्र के अनुमान की मानें तो पंजाब-हरियाणा सीमा पर 1,200 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, 300 कारें और 10 मिनी बसों के अलावा कई और छोटे वाहनों के साथ लगभग 14,000 लोग जमा हैं। यही वजह है कि केंद्र ने इस मुद्दे पर पंजाब सरकार के सामने कड़ी आपत्ति जाहिर की।