पंजाबः गैंगस्टर लारेंस का गुर्गा बीएमडब्ल्यू कार और हथियारों सहित गिरफ्तार

पंजाबः गैंगस्टर लारेंस का गुर्गा बीएमडब्ल्यू कार और हथियारों सहित गिरफ्तार
पंजाबः गैंगस्टर लारेंस का गुर्गा बीएमडब्ल्यू कार और हथियारों सहित गिरफ्तार

मोहालीः जिलें में पुलिस के सीआईए स्टाफ ने थाना सिटी खरड़ से गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के गुर्गे को काबू किया है। आरोपी की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ भीमा के रूप में हुई है। उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है। वह मूलरुप से जिला लुधियाना का रहने वाला है। उसके कब्जे से पुलिस ने 11 पिस्टल और एक बीएमडब्ल्यू कार पकड़ी है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक भीमा जिला होशियारपुर के अंतर्गत आते गांव हाजीपुर निवासी सुनील कुमार उर्फ मोनू गुज्जर, होशियारपुर के जसमीत सिंह उर्फ लक्की तथा पटियाला के निखिलकांत शर्मा का पुराना साथी है।

पुलिस ने बताया कि भीमा से पकड़े गए हथियारों की सप्लाई कुरुक्षेत्र के गांव खिजरपुर के अश्वनी कुमार उर्फ सरचंप ने भीमा, सुनील, जसमीत और निखिलकांत को की थी। पुलिस के मुताबिक अश्वनी को पहले ही सीआईए स्टाफ ने खरड़ में दर्ज एक आपराधिक केस में गिरफ्तार किया हुआ है। पुलिस बरामद पिस्टल्स में से ऑस्ट्रिया की एक ग्लॉक 9 एमएम के बारे में जानकारी जुटा रही है। बाकी 10 पिस्टल्स .32 बोर की हैं। वहीं उससे तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।

मनप्रीत सिंह उर्फ भीमा के खिलाफ खरड़ में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक उसे खरड़ के क्रिस्चियन स्कूल, टी प्वाइंट के पास से बीती शाम को साढ़े 4 बजे काबू किया गया। उसके खिलाफ 9 मार्च, 2019 को लुधियाना और 7 जून, 2022 को खरड़ में एक केस दर्ज किया गया था। यह मामले चोरी, सबूत मिटाने, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि में दर्ज हैं। पुलिस ने बरामद बीएमडब्ल्यू कार के बारे में बताया कि हरियाणा नंबर की यह कार जसमीत सिंह उर्फ लक्की के नाम है। यह ड्रग्स और आर्म्स की सप्लाई के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। आरोपी भीमा को आज पुलिस कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड लेगी।