पंजाबः BJP में शामिल हुए पूर्व राजदूत को मिली जान से मारने की धमकी, 25 लाख का रखा इनाम

पंजाबः BJP में शामिल हुए पूर्व राजदूत को मिली जान से मारने की धमकी, 25 लाख का रखा इनाम

अमृतसरः लोकसभा चुनावों में जहां राजनेताओं के एक-दूसरी पार्टी में जाने को लेकर सियासत गर्माई हुई है। वहीं खालिस्तानी द्वारा राजनेताओं को जान से की धमकी का मामला भी सामने आया है। दरअसल, बीते दिन ही अमेरिका में भारत के राजदूत रहे तरनजीत सिंह संधू भाजपा में शामिल हुए थे। ऐसे में उनके अमृतसर से चुनाव लड़ाने को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है। वहीं खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने आज (20 मार्च) एक वीडियो जारी कर संधू को निज्जर का कातिल बताते हुए ये धमकी दी है। इस दौरान पन्नू ने 25 लाख का ईनाम भी रखा है।

आतंकी पन्नू ने कहा- तरनजीत संधू आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करवाने में शामिल था। कनाडा में इसी के साथ मिलकर वर्मा ने निज्जर की हत्या करवाई थी। वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच गया है। इसके आधार पर उनकी सुरक्षा भी बढ़ाई जा रही है। आतंकी पन्नू ने सुबह करीब पौने 9 बजे एक 1.23 मिनट का वीडियो जारी किया। ये वीडियो किसी अज्ञात यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है। जोकि रात में ही बनाया गया था। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा- ये वो कातिल चेहरा है कि जिसने कनाडा में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करवाई है। पन्नू ने संधू को भारत सरकार का दलाल बताया और कहा- निज्जर की हत्या का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि संधू ही है।

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में रहते हुए संधू ने अपने कनाडा में रह रहे साथी वर्मा की मदद से निज्जर की हत्या करवाई। आतंकी पन्नू ने कहा- BJP सरकार ने अमृतसर से संधू को लोकसभा कैंडिडेट घोषित करना चाहती है। ऐसे ही 1984 में सिखों का कत्ले आम करने वाले लोगों को लोकसभा सदस्य बनाया जाता था। पन्नू ने कहा- सिख फॉर जस्टिस ऐलान करता है कि निज्जर की हत्या का बदला लिया जाएगा। पन्नू ने कहा है कि मेरी संस्था 25 लाख रुपए के इनाम का ऐलान करती है। अगर कोई संधू को निज्जर की हत्या पर सवाल पूछेगा तो उसे ये इनाम दिया जाएगा और अगर कोई संधू का सोधा (हत्या) लगा देगा तो उसे और इनाम दिया जाएगा।