पंजाबः किसानों ने किया हाईवे जाम, गर्माया माहौल, देखें वीडियो

पंजाबः किसानों ने किया हाईवे जाम, गर्माया माहौल, देखें वीडियो

संगरूरः भाना सिद्धू की गिरफ्तारी को लेकर आज किसानों ने सीएम भगवंत मान की कोठी के घेराव का ऐलान किया था। वहीं इस मामले को लेकर माहौल गरमा गया है। दरअसल, किसानों को पुलिस द्वारा घरों में नजरबंद किए जाने को लेकर किसानों में रोष पाया जा रहा है। जिसके चलते किसानों ने पटियाला रोड़ पर चक्का जाम कर दिया है। इस दौरान पुलिस और किसानों में हल्की झड़प भी हुई है, जिसके चलते माहौल गरमा गया है। दरअसल, आज सीएम भगवंत मान की कोठी के आगे भाना सिद्धू की रिहाई को लेकर रोष प्रदर्शन करने जा रहे कई जथेबंधियों को पुलिस ने सुनाम में नाका लगाकर पहले ही रोक लिया।

इस दौरान कई युवकों को हिरासत में भी लिया गया। इस मौके अकाली दल के इंचार्ज राजेंद्र दीपा भी साथी समेत मुख्यमंत्री की कोठी के आगे धरना लगाने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही संगरूर रोड पर उन्हें पुलिस द्वारा रोक लिया जिसके चलते वह धरने में शामिल हो गए। इस मौके एसपी सरताज सिंह चहल व बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद है। लेकिन मीडिया कर्मियों को देखकर उन्होंने कोई बात नहीं की। वहीं मौके पर राजिंदर दीपा ने कहा कि सरकार बहुत गलत कर रही है। इसका परिणाम आने वाले समय में उनको भुगतना पड़ेगा। इस घटना को लेकर लोगों में रोष पाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले किसान नेता रुलदू मानसा को भी पुलिस ने नजरबंद कर लिया था।