पंजाब: किसानों का रेल रोको ऐलान, रेलवे स्टेशन छावनी में हुआ तब्दील

पंजाब: किसानों का रेल रोको ऐलान, रेलवे स्टेशन छावनी में हुआ तब्दील

संगरूरः किसानों के धरने की कॉल को लेकर धुरी रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया है। दरअसल, गन्ना किसानो ने हाल ही में धुरी रेलवे स्टेशन पर धरना दिया था और अपनी मांगों को लेकर ट्रेनें रोकने का ऐलान किया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने धूरी रेवले स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी ताकि किसान रेलवे स्टेशन से आगे न बढ़ सकें। दरअसल, किसानों ने 27 दिसंबर को धूरी रेलवे स्टेशन घेर ट्रेनें रोकने का ऐलान किया था।

वहीं किसानों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने गन्ना किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जसविंदर सिंह सोमा समेत कई किसान नेताओं के घरों पर छापेमारी की और उनके साथ जबरदस्ती उठाने की की कोशिश की गई। किसानों ने कहा कि चीनी मिल मालिकों और प्रशासन ने हमारे साथ हुई बैठकों में हमारी मांगें मानी थीं लेकिन अब वे अपनी बात से मुकर गए हैं। बता दें कि गन्ना किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं, जिसे लेकर कुछ दिन पहले किसानों ने धूरी गन्ना मिल के बाहर धरना भी दिया था।

जिसके बाद मुख्यमंत्री के ओएसडी, मिल और मिल के बीच एक घंटे तक किसानों की बैठक हुई थी। किसानों का कहना है कि इस मीटिंग में धुरी प्रशासन का आयोजन भी किया गया जिसमें किसानों की सभी लंबित मांगों पर विचार किया गया। जिसमें गन्ना किसानों की बकाया भुगतान, गन्ने की खरीद और अगले साल गन्ना मिल चालू रखने की मुख्य मांगें मान ली गईं थी, लेकिन धरना खत्म होने के बाद किसानों ने आरोप लगाया कि मिल अपने वादे से मुकर गई है। जिसके चलते किसानों ने एक बार फिर संघर्ष का रास्ता चुना है।